मजदूरी का पैसा मांगने पर मारपीट के मामले में 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

संसू कुर्साकांटा (अररिया ) कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के सझिया वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 12:22 AM (IST)
मजदूरी का पैसा मांगने पर मारपीट के मामले में 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
मजदूरी का पैसा मांगने पर मारपीट के मामले में 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

संसू, कुर्साकांटा (अररिया ) कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के सझिया वार्ड संख्या 6 में बीते सोमवार को मजदूरी का बकाया राशि को मारपीट करने को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि बकाया पैसा लेने घर बुलाया फिर साजिश के तहत मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। पीड़ित मजदूर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ वार्ड संख्या निवासी देबू मंडल का पुत्र राजू मंडल द्वारा कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 194/21 के तहत 11 के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है । वादी के अनुसार सझिया वार्ड संख्या 6 निवासी संतोष मंडल पिता जगदीश मंडल हरियाणा के सोनीपत में एक साथ रहकर मजदूरी करता था। जब मजदूरी का हिसाब हुआ तो 15 हजार रुपया यह कहकर नहीं दिया गया कि मालिक नहीं दिया है घर जाकर देंगे। उन्होंने बताया कि घर आकर जब उनसे बकाया राशि का तकादा करने लगा तो टाल मटोल करने लगा। जब रुपया को लेकर काफी परेशानी होने लगी तो संतोष मंडल सझिया को बुलाया की आओ रुपया दे देंगे। जानकारी मिलने पर बीते सोमवार को उसके घर गया । जहां पूर्व से तैयार साजिश के तहत मजमा बनाकर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया । यही नहीं मारपीट के क्रम में पेशाब भी पिलाने का प्रयास किया गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुये तो किसी तरह जान बची।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा किसी तरह पीएचसी कुर्साकांटा भेजा गया । जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। दर्ज प्राथमिकी के आरोपियों में बुधन मंडल, पूनम देवी पति बुधन मंडल, निक्कू मंडल, युगेश मंडल, कामदेव मंडल, विपिन मंडल, जगदीश मंडल, संजय मंडल, कुंदन मंडल, पुतली देवी पति सुनील मंडल, ललन कुमार मंडल शामिल हैं। वहीं वादी के अनुसार मामला दर्ज कराने में विलंब का कारण इलाज बताया है। उक्त मामले में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मजदूरी का रुपया का लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है। पीड़ित पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। अनुसंधान कर दोषी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी