सिकटी में अभियान चलाकर काटा जा रहा विद्युत कनेक्शन

संसू सिकटी (अररिया) सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकाएदारों की बिजली गुल हो रही है। जो उपभ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:44 PM (IST)
सिकटी में अभियान चलाकर काटा जा रहा विद्युत कनेक्शन
सिकटी में अभियान चलाकर काटा जा रहा विद्युत कनेक्शन

संसू, सिकटी, (अररिया): सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकाएदारों की बिजली गुल हो रही है। जो उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नही किए हैं, उनका कनेक्शन विभाग द्वारा काटा जा रहा है। बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है। दो हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ता तथा एक साल तक बिजली बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ता दोनों काबिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। इस के तहत कनीय अभियंता विमल कुमार साहा के नेतृत्व में मजरख में पांच लोगों ़का विद्युत कनेक्शन काटा गया। कनीय अभियंता विमल कुमार साहा ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। जिसमें दो तरह के उपभोक्ताओ की सूची तैयार की गई है। पहली सूची में वैसे बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्होंने एक साल तक बिल जमा नही किया है। दूसरी सूची में दो हजार रुपए वाले बकाएदार उपभोक्ता शामिल हैं। अब तक बकाया बिल और अवैध कनेक्शन के रूप मे सैकड़ों उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के साथ रि-कनेक्शन के लिए अलग से राशि जमा करना पड़ेगा, तभी कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं ने तीन महीने के अंदर बिल जमा नहीं किया तो बिजली विभाग उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करेगी, जिसमें कुर्की जब्ती शामिल है। कनीय अभियंता ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि आपके बिजली बिल का बकाया दो माह से ज्यादा का है तो अविलंब जमा करें, अन्यथा आपका विद्युत कनेक्शनकाट कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी