सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित भवानीपुर वार्ड संख्या पांच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 12:05 AM (IST)
सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित भवानीपुर वार्ड संख्या पांच मे करीब एक करोड़ 10 लाख की राशि से बन रहे सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक कर घंटों प्रदर्शन किया। जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई का मांग किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत घूरना से जयनगर सड़क मार्ग में मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड संख्या पांच के समीप एक करोड़ 10 लाख की राशि से आरसीसी पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में गणेश पासवान, राजकुमार पासवान, जयचंद पासवान ,शंभू पासवान ,सूर्य नारायण पासवान ,रसिकलाल पासवान ,महादेव ऋषिदेव, रामवृक्ष पासवान ,अबू बकर सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं पुल ढलाई के क्रम में मनमानी तरीके से सीमेंट बालू गिट्टी के साथ भारी मात्रा में मिट्टी मिलाया जा रहा था जिसके बाद विभागीय पदाधिकारी को जानकारी देते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया। जबकि मामले में ग्रामीणों ने बताया कि जिला पदाधिकारी सहित विभागीय पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई का मांग किया जाएगा। जबकि इस मामले में पूछे जाने पर संवेदक ने बताया गया ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया था लेकिन निर्माण कार्य सही ढंग से किया जा रहा है। सामग्री खत्म होने के बाद काम को रोका गया। जबकि इस संदर्भ में विभागीय पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी