परमान नदी पर पुल व पोठिया पंचायत महादलित टोला में सड़क निर्माण की मांग विधायक ने सदन में उठाया

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी ने प्रखंड के अमहार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:10 AM (IST)
परमान नदी पर पुल व पोठिया पंचायत महादलित टोला में सड़क निर्माण की मांग विधायक ने सदन में उठाया
परमान नदी पर पुल व पोठिया पंचायत महादलित टोला में सड़क निर्माण की मांग विधायक ने सदन में उठाया

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी ने प्रखंड के अमहारा पंचायत ने परमान नदी के खमखोल घाट पर तथा रमई पंचायत के देहरा घाट पर दोनों तरफ से निर्मित सड़क के बीच पुल निर्माण की मांग की। उन्होंने प्रखंड के पोठिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ महादलित टोला वट वृक्ष से गुमगढ़ पोठिया के हनुमान मंदिर चौक से गुमटी पार कर कृषि फार्म एसएच तक पक्की सड़क की भी निर्माण की मांग भी की। ये मांग श्री केशरी ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से की है। उक्त जानकारी देते हुए विधायक केशरी ने कहा कि अमहरा पंचायत में परमान नदी के खमखोल घाट तथा रमई पंचायत के देहरा घाट पर दोनों तरफ से निर्मित सड़क के बीच पुल निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तथा बाजार आने-जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। तारांकित प्रश्न के माध्यम से सदन ने बताया है कि वस्तु की स्थिति प्रश्नाधीन है। पुल का नजरी नक्शा एवं चेक लिस्ट प्राप्त हो चुका है। जिसकी तकनीकी समीक्षा की जा रही है सभी समीक्षा उपरांत जल्द से जल्द पुल का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पोठिया पंचायत के महादलित टोला वट वृक्ष से गुमटी पार करने वाले कृषि फार्म से सड़क तक पक्की सड़क निर्माण पर सदन ने बताया है कि सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पोठिया से हरिजन टोला के नाम से स्वीकृत है जिसका एकरारनामा हो चुका है बरसात के बाद कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि इसके अलावे फारबिसगंज विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण एवं पुल निर्माण को लेकर सदन में उनके द्वारा मांग की जा रही है। जल्द से जल्द फारबिसगंज क्षेत्र के सभी समस्याओं का समाधान होगा।

chat bot
आपका साथी