बाइक व आटो की टक्कर में एक की मौत

संसू सिकटी(अररिया) सिकटी में उवि बरदाहा के निकट एबीएम सिकटी पथ पर गत रविवार की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:33 PM (IST)
बाइक व आटो की टक्कर में एक की मौत
बाइक व आटो की टक्कर में एक की मौत

संसू सिकटी(अररिया): सिकटी में उवि बरदाहा के निकट एबीएम सिकटी पथ पर गत रविवार की देर रात मोटरसाइकिल एवं आटो की जोरदार टक्कर

में तीन लोग घायल हो गए। जिसमे से मोटरसाइकिल चालक युवक की रात में ही मौत इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में हो गई। दूसरा सवार और आटो चालक का ईलाज पूर्णिया मे चल रहा है।जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। सोमवार को सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी,बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन मृतक के घर पहुंचे।उनकी मा के आवेदन पर सिकटी थाना मे केश दर्ज किया गया है। टेंपो को भी जब्त कर लिया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना की सूचना पर बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन घटना स्थल पर पहुच कर घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पीएचसी सिकटी भेजा। बाइक व आटो को जब्त कर सिकटी थाना भेजा दिया।मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे इस घटना मे मरे चालक धुमगढ़ निवासी आकाश कुमार मंडल19 वर्ष पिता विजय कुमार मंडल अपने चचेरे भाई धीरज मंडल12 वर्ष के साथ अपनी दादी को ले कर लताहा गांव में अपनी बुआ के यहां जितिया पर्व के अवसर भोज खाने गया था। भोज खा कर रात में आकाश व धीरज घर लौट रहा था। उच्च विद्यालय बरदाहा के समीप पहुचने पर बरदाहा की तरफ से आ रही टेम्पो बीआर 38पी 5189 का चालक लापरवाह व तेज गति से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना बरदाहा थाना को मिला तो थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दिया।सब को प्राथमिक इलाज के लिए पीएचसी सिकटी भेज दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अररिया से भी रेफर कर दिया गया। वहीं पूर्णियां जाने के क्रम में आकाश की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी धीरज का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।सोमवार की सुबह सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी व बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन मृतक के घर धुमगढ़ पहुच कर आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा दिया।

chat bot
आपका साथी