अररिया व कुर्साकांटा मे जमीन उपलब्ध कराकर शीध्र बनाएं आश्रय स्थल : डीएम

जागरण संवाददाता अररिया अररिया व कुर्साकांटा प्रखंड में जमीन उपलब्ध कराकर शीघ्र आश्रय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:50 PM (IST)
अररिया व कुर्साकांटा मे जमीन उपलब्ध कराकर शीध्र बनाएं आश्रय स्थल : डीएम
अररिया व कुर्साकांटा मे जमीन उपलब्ध कराकर शीध्र बनाएं आश्रय स्थल : डीएम

जागरण संवाददाता, अररिया : अररिया व कुर्साकांटा प्रखंड में जमीन उपलब्ध कराकर शीघ्र आश्रय स्थल बनाएं। यह बातें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में अधिकारियों से कही। तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कहा कि दोनों प्रखंडों के सीओ आश्रय स्थल निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करें। संबंधित अधिकारी आश्रय स्थल निर्माण कार्य शुरू कराएंगे। संबंधित अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। कार्यपालक भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि परमान सभागार के सौंदर्यीकरण भी शीघ्र कराना है। इस दौरान डीएम ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से संचालित योजनाओं के बारी में जानकारी ली।

-------------

इन विभागों की हुई समीक्षा :

डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, जल निस्सरण, लघु सिचाई प्रमंडल अररिया, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अररिया एवं संबंधित विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की। पूर्व निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार प्रत्येक बिदुओं पर कार्य प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई।

----------

- तटबंध निर्माण की होगी जांच :

कार्यपालक अभियंता बाद नियंत्रण एवं जल निस्सरण, प्रमंडल पूर्णिया को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नरपतगंज प्रखंड के पिपरा घाट के परमान नदी पर बने तटबंध वर्ष 2017 के बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसपर मनरेगा के तहत तटबंध बनाया गया। इस मामले में जांच कर प्रतिवेदन सौंपेंगे। इसके लिए टीम घठित करने का निर्देश दिया। प्रतिवेदन अगली बैठक के पूर्व समर्पित करने को कहा।

--------

- अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश :

डीएम ने कहा कि कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल अररिया बथनाहा नरपतगंज को सिचाई विभाग, एसडीओ से समन्वय बनाकर अतिक्रमित भूमि को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराएं। कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई प्रमंडल अररिया को जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनका भौतिक निरीक्षण कर यथा शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करें। इसके अलावे ग्रामीण कार्य विभाग, आरडब्ल्यूडी, पीएचइडी के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नगर पंचायत जोगबनी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, आरडब्ल्यूडी, मनरेगा, सिचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी