आजादी महोत्सव में फारबिसगंज पहुंची सीआरपीएफ की टीम का बच्चों ने किया जोरदार स्वागत

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) आजादी महोत्सव मनाने हेतु सिलीगुड़ी से पटना के लिए निकली सी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:57 PM (IST)
आजादी महोत्सव में फारबिसगंज पहुंची सीआरपीएफ की टीम का बच्चों ने किया जोरदार स्वागत
आजादी महोत्सव में फारबिसगंज पहुंची सीआरपीएफ की टीम का बच्चों ने किया जोरदार स्वागत

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): आजादी महोत्सव मनाने हेतु सिलीगुड़ी से पटना के लिए निकली सीआरपीएफ की टीम फारबिसगंज पहुंची जहां स्कूली बच्चों के द्वारा जवानों का जोरदार स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन परिसर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पाई व‌र्ल्ड स्कूल, मिथिला पब्लिक स्कूल एवं जेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गयी। पाई व‌र्ल्ड स्कूल के बच्चों के द्वारा बिहार की माटी और बिहार की गौरव गाथा पर शानदार प्रस्तुति देते हुए सीआरपीफ के अधिकारियों, जवानों व मौजूद लोग को बिहार की हर वो चीज बताने की कोशिश की जिसके ऊपर बिहार के लोगों को नाज हैं। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि ड्यूटी के साथ साथ आम नागरिक के साथ मिलना एवं जागरूकता पैदा करना एक सकारात्मक पहल है और इसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे सीआरपीफ के डिप्टी कमांडेंट वकार अहमद ने कहा कि काफी अच्छा महसूस हो रहा है फारबिसगंज आकर एवं ऐसी धरती जहां खुद बापू पधारे थे वहां आकर लोगों से मिलना और आजादी महोत्सव को एक पर्व के रूप में मनाने का अवसर मिला यह उन लोगों के लिए गर्व की बात है। वहीं पाई व‌र्ल्ड स्कूल के निदेशक कार्तिक सिंह ने कहा कि बिहार वीरों कि धरती है। बिहार ने ही लोगों को गलत के खिलाफ आंदोलन करना सिखाया। उन्होंने सीआरपीफ की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की गौरव गाथा को जन जन तक पहुंचाने का जो बीड़ा सभी ने उठाया है यह काबिले तारीफ है और जितना हो सके उतना आम लोगों को इस तरीके की चीजों में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज झा, रेलवे पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर, सीआरपीफ के इंस्पेक्टर प्रभाकर कुमार, सब इंस्पेक्टर अशिवनी कुमार, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ई आयुष अग्रवाल, पाई व‌र्ल्ड स्कूल की दीपिका अग्रवाल, राखी डागा, आदित्य सर, मिथिला पब्लिक स्कूल के रजनीश झा, पंकज झा, गोकुल जी, जेनिथ पुब्लिक स्कूल की टीम व बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी