जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में फारबिसगंज ने 68 रनों से जीत दर्ज की

जासं अररिया रविवार को अररिया कालेज स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 31

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:08 PM (IST)
जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में फारबिसगंज ने 68 रनों से जीत दर्ज की
जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में फारबिसगंज ने 68 रनों से जीत दर्ज की

जासं, अररिया: रविवार को अररिया कालेज स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित

31 वां भागीरथी गंगा ट्राफी लीग चैंपियनशिप ए डिवीजन का उद्घाटन मैच मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब फारबिसगंज और आइडियल पब्लिक स्कूल अररिया के बीच निर्धारित 30-30 ओवर का खेला गया। जिसमें फारबिसगंज की टीम ने 68 रानें से उद्घाटन मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अररिया कालेज के प्राचार्य अशोक पाठक और समाजसेवी अविनाश आनंद थे। जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं साल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो भेंट कर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। मैच शुरू होने से पूर्व अररिया जिला के जाने-माने शायर गाफिल साहब के लिए एक मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात राष्ट्र गान गाकर विधिवत मैच शुरू की शुरूआत हुई।

टास आइडियल पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। मिडिल स्कूल फारबिसगंज की टीम नौ विकेट पर 30 ओवर में 171 रन बनाई। जिसमें टीम की ओर से खेलते हुए सात्विक ने अर्धशतक 61 रन बनाए। उन्हें 1100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। भास्कर सिंह ने 23 तथा रौनित सिंह नंदन राय ने 19 -19 रनों की पारी खेली। आइडियल पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनस जमाल ने तीन जुलकरनैन ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आइडियल पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 24 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें अरविद ने 25 रन, देव झा ने 19 रन बनाए। मिडिल स्कूल फारबिसगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए बजरंग सावरकर ने तीन विकेक, प्रियंक झा दो, नंदन राय ने दो विकेट लिए। आज के मैच के अंपायर मनीष मन्नू और गोपाल झा थे। जबकि स्कोरिग का कार्य विक्की कर रहे थे। इस अवसर पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, उपाध्यक्ष मनोज बड़ेडिया, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, चांद आजमी, खुर्शीद खान, बासु दा, दिलीप कुमार झा, राजेंद्र यादव, अजय सेन गुप्ता, अजीत गुप्ता, एम एम मोजीब, अश्वनी अशोक मिश्रा, तनवीर आलम, रविशंकर दास, गोपेश सिन्हा, ध्रुव विराजी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी