शहरी आवास योजना के तहत 156 लाभार्थियों को मिला मकान की चाभी

संवाद सूत्र अररिया शहरी आवास योजना अंतर्गत शनिवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह और डीएम प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:28 PM (IST)
शहरी आवास योजना के तहत 156 लाभार्थियों को मिला मकान की चाभी
शहरी आवास योजना के तहत 156 लाभार्थियों को मिला मकान की चाभी

संवाद सूत्र अररिया: शहरी आवास योजना अंतर्गत शनिवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह और डीएम प्रशांत कुमार सीएच व नगर परिषद के अध्यक्ष रितेश राय ने अररिया और फारबिसगंज नप के कुल 156 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाये गए मकान की चाभी थमाई गई। इसमें फारबिसगंज नप के 85 और अररिया नप के 75 लाभार्थी शामिल थे। मौके पर नप अध्यक्ष रितेश कुमार राय भी मौजूद थे। दरअसल नगर भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नगर विकास एवं आवास योजना के अंतर्गत पूरे राज्य भर के योजनाओं का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था नगर भवन में की गई थी। कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के आला अधिकारी सहित आम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद सांसद, डीएम और नप अध्यक्ष द्वारा लाभार्थियों की नवनिर्मित मकान के चाभी थमाई गई। सांसद द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री का कदम स्वागत योग्य है। आज पूरे बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम के माध्यम से आज पूरे बिहार में अनेकों योजनाओं का शिलान्यास किया गया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आज नप द्वारा बनाये गए कुल 75 मकानों की चाभी लाभार्थियों को दी गई। जिससे मुझे हार्दिक प्रसन्नता है। इस योजना अंतर्गत गांवों में तो विकास हो ही रहा था अब शहरी योजना अंतर्गत भी लोगो को लाभ मिल रहा है। मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने बताया की अभी फिलहाल शहर में 71 लाभार्थियों को योजना अंतर्गत लाभ मिला है। अन्य लाभर्थियों को भी चिन्हित किया गया है। निर्माण कार्य आरंभ है। जल्द ही अन्य लोगो को भी योजना अंतर्गत मकान का लाभ दिया जायेगा। नप का प्रयास है कि शहर के अंतर्गत प्रत्येक गरीब को इस योजना का लाभ मिल सकें। इसके लिए नगर परिषद लगातार प्रयासरत है। मौके पर जनप्रतिनिधि, नप के कार्यपालक अधिकारी और अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी