बच्चों ने सीखा आपदा से बचाव के गुर

संसू जोगबनी(अररिया) बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड और जिला आपदा प्रबंधन अररिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:51 PM (IST)
बच्चों ने सीखा आपदा से बचाव के गुर
बच्चों ने सीखा आपदा से बचाव के गुर

संसू, जोगबनी(अररिया): बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, और जिला आपदा प्रबंधन , अररिया के द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन का किया गया। जेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी के प्राचार्य निदेशक कविता खान ने एन डी आर एफ की टीम और स्काउट गाइड के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की जानकारी बच्चों को शुरू से ही होनी चाहिए। कार्यक्रम में स्काउट गाइड और विद्यालय के सीनियर छात्र छात्रा को आपदा प्रबंधन के बारे में 9 बीएन एन डी आर एफ, पटना की टीम के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । आपदा प्रबंधन के बारे में बताते हुए जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है जिसे रोका नहीं जा सकता लेकिन हम सभी भरसक प्रयास कर सुरक्षा के ²ष्टिकोण को ध्यान रखते हुए इससे बचने और कम से कम क्षति हो के लिए उपाय कर सकते हैं। प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, सूखा, अकाल, सुनामी इत्यादि रूप से आती है आपदा के लिए सरकार ने बर्ष 2005 में आपदा प्रबंधन अधिनियम जारी किया। आपदा से बचाव के लिए सरकार ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थापना की। जिला आपदा प्रबंधन समन्वयक सोमबश कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन के बारे में अपने विचार रखे। 9 बी एन एन डी आर एफ , पटना के टीम में प्रशिक्षक टीम कमांडर फिरोज अहमद, हेड कॉस्टेबल, अरुण कुमार , हेड कांस्टेबल टेलीकाम महेंद्र कुमार , सिटी राकेश कुमार गुप्ता, रविशंकर , श्री शंकर,संतोष कुमार ने आपदा प्रबंधन के बारे में बच्चों को प्रशिक्षण दिया। पानी में डूबने से बचाव, भूकंप से बचाव के लिये कहा कि बच्चों को सर्वप्रथम अपने सर को बचाने का प्रयास करना चाहिए, भूकंप के समय लिफ्ट का प्रयोग नही करना है हमेशा सीढ़ी का प्रयोग ही करना है अर्थात भूकंप के समय क्या करना है क्या नही करना के बारे में बताया गया, बिजली गिरने से बचाव के बारे में बताया की पैर के पंजे पर बैठ कर कानो को बंद कर ले, बहुत ज्यादा रक्त बहने पर उसको रोकने के उपाय, सी पी आर कर के माध्यम से कैसे मृत्यु के निकट पहुंचने वाले को मौत के मुह से बाहर निकाला जा सकता है के बारे में भी बताया गया । यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत मे जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक कविता खान और प्रबंधक खुर्शिद खान ने संयुक्त रूप आपदा प्रबंधन के पूरे टीम को अंगवस्त्र और मेमेंटो देकर सम्मानित भी किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक किसन कुमार , आशीष झा , उज्ज्वल तरफदार , राजू झा , आशीष रंजन , पायल लड्ढा , मिशा झा के साथ साथ स्काउट मास्टर आशीष कुमार झा, राज्य पुरस्कार स्काउट मो इमरान, सब्दुल, अभिनव कुमार झा , दिवाकर कुमार के साथ आसिम, मेंहदी हुसेन, खुश आलम,मो रसूल, सुजीत कुमार राय, आफरीन, रिजवाना और विद्यालय के लगभग 119 सीनियर छात्र ओर छात्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी