सूई देने के बाद बच्चे की हुई मौत, थाने में दिया आवेदन

पुलिस कर रही है मामले की जांच संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज प्रखंड के मिरदौल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:41 PM (IST)
सूई देने के बाद बच्चे की हुई मौत, थाने में दिया आवेदन
सूई देने के बाद बच्चे की हुई मौत, थाने में दिया आवेदन

पुलिस कर रही है मामले की जांच संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के मिरदौल गांव में दो दिन पूर्व ग्रामीण चिकित्सक के सुई देने के बाद सात वर्षीय छात्र की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पंचायत स्तर पर मामले का सुलह करने का प्रयास किया गया। लेकिन समझौता नहीं होने पर शुक्रवार को छात्र के पिता ने नरपतगंज थाना पहुंचकर ग्रामीण चिकित्सक पर नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज के लिए आवेदन दिया है। हालांकि आवेदन मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक छात्र में रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसाही निवासी सुधीर यादव का सात वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शामिल है जो पूर्व से मिरदौल अपने नाना के घर रहा था थाना में दिए आवेदन के अनुसार मृतक छात्र के पिता सुधीर यादव ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई को अंकुश की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनके मामा निवास कुमार अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक राजकुमार मंडल की क्लीनिक गए। ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान लगातार दो सुई देने के बाद अचानक छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद तुरंत मृत्यु हो गई। जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक ने परिजिन पर जबरन दबाव डालकर एवं पंचायती स्तर पर मामले में सुलह करवाने के बात कहते हुए छात्र को जबरन दाह संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है इस संदर्भ में ग्रामीण चिकित्सक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में कई बिदुओं पर जांच किया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है छात्र के मौत के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी