फारबिसगंज में बाइक चोर एक व झपट्टा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:13 AM (IST)
फारबिसगंज में बाइक चोर एक व झपट्टा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
फारबिसगंज में बाइक चोर एक व झपट्टा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एक बाइक चोर समेत झपट्टा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर से कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें बताया गया है कि चोर द्वारा एक ही चाबी से दर्जनों बाइक खुले हैं। जबकि झपट्टा गिरोह के पकड़ाने से कई घटना का भी खुलासा हुआ है। बाइक चोर गिरफ्तार युवक नूर कौशल उर्फ मंटू पिता मोहम्मद अयूब रेवाही नरपतगंज थाना का बताया जाता है। इसे मार्केटिग यार्ड में बाइक चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह पूर्व में भी नरपतगंज सहित अन्य थाना से जेल जा चुका है। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर दो बाइक, दो मोबाइल सहित अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार झपट्टा गिरोह के सदस्यों नूर मोहम्मद एवं अली राजा ढोलबज्जा का निवासी बताया जाता है। जिसे पटना बस स्टैंड वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है एवं इसके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। जिसका इंजन और चेसिस नंबर को सेलोटेप से पेस्ट कर दिया गया है। उक्त बरामद बाइक के चोरी के होने की पुष्टि हुई है। खास बात यह कि कई अन्य आपराधिक घटनास्थल से इसके बरामद मोबाइल के लोकेशन व नेटवर्क होने की भी पुष्टि हुई है। गिरफ्तार बाइक चोर व झपट्टा मार गिरोह के सदस्य से थाना में डीएसपी रामपुकार सिंह एवं थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने गहन पूछताछ की। पूछताछ के उपरांत थानाध्यक्ष ने कहा कि दो झपट्टा गिरोह एवं एक बाइक चोर, कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं उसके पास से तीन बाइक सहित मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया है। गिरफ्तार जोर से मिली जानकारी पर कई बिदुओं पर जांच की जा रही है। जिससे कई मामले को उद्धभेदन होने की संभावना है। पुलिस बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से ले रही है जल्द ही अन्य मामले का भी पर्दाफाश किया जाएगा। इनसेट

-------------

शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटना को जागरण ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित - मालूम हो कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। जिसमें डीएसपी रामपुकार सिंह ने विशेष टीम गठित कर चोरों की पहचान करने एवं मामले के उछ्वेदन करने की बात कही थी। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी से आमजन जहां परेशान हैं। वहीं चोरों के भी मनोबल बढ़े हुए थे। औसतन शहर में दो दिन में एक बाइक चोरी की घटना हो रही है।

chat bot
आपका साथी