बाइक चोरी का मामला उजागर , तीन गिरफ्तार

संसूसिकटी(अररिया) सिकटी के बरदाहा थाना पुलिस ने गत रविवार को मोटरसाइकिल चोरी के ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 12:06 AM (IST)
बाइक चोरी का मामला उजागर , तीन गिरफ्तार
बाइक चोरी का मामला उजागर , तीन गिरफ्तार

संसू,सिकटी(अररिया): सिकटी के बरदाहा थाना पुलिस ने गत रविवार को मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले मे गिरोह का उछ्वोदन कर तीन चोर को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की दो बाइक भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विगत दस सितंबर को गदहकाट के दिलीप पंडित बरदाहा हटिया मिट्टी का बर्तन बेचने आए थे।वो अपनी बजाज बाक्सर मोटरसाइकिल ग्रामीण बैंक वाली गली मे खड़ी कर दिए थे।जो वो लौटकर आए तो गाड़ी गायब थी।पिड़ीत ने बरदाहा थाना में अज्ञात लोगो के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी का केश 179/21दर्ज कराया था।जिसके बाद से बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन चोर को पकड़ा गया।जिसके पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिसमें दिलीप पंडित की चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।गुप्त सूचना पर पकड़ाए मो. हलीम पिता मो. कलीम बरदाहा,महबूब ट्रेलर पिता मो. अजीज टेलर को बरदाहा से गिऱफ्तार किया गया।जबकि सचिदानंद कुमार मंडल पिता जगरनाथ मंडल लाटखरीद को बोकंतरी रोड से गिरफ्तार किया गया।थाना मे प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ पुष्पकर कुमार ने बताया कि 10 सितंबर को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गली से बजाज बक्सर चोरी हुई थी।इस कांड के उछ्वदेन में बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन इसके अनुसंधान में लगे थे,मामले का उछ्वदेन कर लिए गया है। जिसमें मो. हलीम को गिऱफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर महबूब ट्रेलर एवं सचिदानंद मंडल को गिरफ्तार कर चोरी हुई बजाज बाक्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके साथ ही दूसरी बाइक सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुआ है। इसके कोई कागजात अभियुक्तों द्वारा प्रस्तुत नही किया गया जिससे प्रतीत होता है कि यह बाइक भी चोरी की ही है।जिसमे धारा 414 जोड़ते हुए तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी