किसान के समर्थन में आगामी 26 को मशाल जुलूस व 27 को होगा भारत बंद

संसू अररिया देश के किसान के समर्थन में आगामी 26 को मशाल जुलूस और 27 सितंबर को भारत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:11 AM (IST)
किसान के समर्थन में आगामी 26 को मशाल जुलूस व 27 को होगा भारत बंद
किसान के समर्थन में आगामी 26 को मशाल जुलूस व 27 को होगा भारत बंद

संसू, अररिया: देश के किसान के समर्थन में आगामी 26 को मशाल जुलूस और 27 सितंबर को भारत बंद का आयोजन किया जाएगा। इसी की तैयारी को लेकर एक बैठक रविवार को डा. एसआर झा के निवास पर की गई। जिसकी अध्यक्षता कम्युनिस्ट नेता डा एसआर झा ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक •ाकिर अनवर शामिल हुए।जानकारी देते हुए आशीष रंजन ने बताया कि 26 सितंबर को शाम छह बजे बर्मा सेल पेट्रोल पंप के पास से मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 27 सितंबर को भारत बंद का आयोजन होगा। जिसमें बस स्टैंड अररिया पर सभी लोग जमा होंगे। किसान के समर्थन में भारत बंद का आयोजन विभिन्न वामपंथी दल ,कोंग्रेस ,राजद एवं अन्य दल के द्वारा किया जा रहा है। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। मौके पर पूर्व विधायक अनवर ने कहा कि देश के अन्नदाता अपनी विभिन्न समस्या को लेकर पिछले दस माह से सड़क पर है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इसपर कोई ध्यान नही दे रही है।केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है।•ाकिर अनवर ने कहा कि आज पूरे देश मे महंगाई चरम पर है।पेट्रोल ,डीजल ,गैस ,एवं अन्य खाद्य पदार्थ के बढ़े दाम ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।इन तमाम समस्या को लेकर देश के तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करेगी।डा एसआर झा ने कहा कि देश के इतिहास में इतनी मंहगाई कभी नही हुई थी।केंद्र की मोदी सरकार हिटलर शाह की तर्•ा पर काम कर रही है। पूंजीपति और उद्योगपति के हाथों का खिलौना बनी हुई है वर्तमान सरकार। जिससे पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है। केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह किसान, मजदूर, छात्र और नौजवान विरोधी है। मौके पर तपन तिवारी ,भोला शंकर तिवारी ,अनवर राज ,सुनील झा ,कामरेड तनवीर आलम ,नौशाद आलम ,आशीष रंजन ,सुधीर गुप्ता ,रघुनाथ शर्मा ,•ाफर आलम ,राजा ,मांडाई ,राम विनय ,वसीम ,रंजीत पासवान ,शिव नारायण ,अमर मेहता ,मुखिया धर्मेंद्र कुमार यादव के अलावा अन्य नेता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी