अमरौरी गांव में नहीं हुआ बिजली मेंटेनेंस का कार्य, अब भी हवा में झूल रहे जर्जर तार

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज प्रखंड के कई गांवों में बिजली के जर्जर तारों की व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:17 PM (IST)
अमरौरी गांव में नहीं हुआ बिजली मेंटेनेंस का कार्य, अब भी हवा में झूल रहे जर्जर तार
अमरौरी गांव में नहीं हुआ बिजली मेंटेनेंस का कार्य, अब भी हवा में झूल रहे जर्जर तार

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के कई गांवों में बिजली के जर्जर तारों की वजह से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ हीं कई बार तार टूटने के कारण कई बड़े हादसे होते-होते टले हैं। इस बारे में गांव के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं। पर गांव के लोगों को इस बारे में आश्वासन के शिवाय कुछ नहीं मिला है और गांव के लोग इस परेशानी को झेल रहे हैं। नरपतगंज प्रखंड के अमरौरी गांव में बिजली के जर्जर तार हजारों लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। लगातार मांग के बाद भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। बिजली विभाग के लोग हादसे के इंतजार में हैं। यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी डंडे से तार उपर उठाने के बाद निकलने का रास्ता मिल पाता है। इसी तरह कहीं पेड़ों पर तो कहीं पर डंडों के सहारे तार बंधे हुए हैं। अमरौरी में अक्सर तार टूट कर सड़क पर गिरते हैं। इससे कई बार बड़ा हादसा भी टल चुका है। कुछ लोग व मवेशी तार की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। खैर रोड से गुजरते वक्त यात्रियों को हर पल मौत का खतरा बना रहता है। यात्री भी जर्जर तारों को देख डरे हुए हैं। इन्हीं जर्जर तारों से बिजली की आपूर्ति एक हजार से अधिक घरों में की जा रही है। जर्जर तार टूटने से रोजाना घंटों बिजली कटौती की जाती है। दिन भर बिजली ट्री पग की समस्या से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ता है। तार रात के वक्त तार टूटने पर कोई भी कर्मचारी जल्दी जोड़ने के लिए नहीं पहुंचता है। इससे घंटों बिना बिजली के लोग परेशानी में फंसे रहते हैं। अक्सर रात मे गई बिजली सुबह ही आती है। आपूर्ति बहाल करने में घंटों लगते हैं। वर्षो पुराने तार कमजोर हो चूके है जो की अधिक समय तक आपूर्ति करने में बाधक बन रहे हैं। बिजली के झूलते तार और टूटे पोल हादसों के कारण बने हुए है। कई जगह पर तार जमीन को छू रहे है तो कहीं पेड़ों, झाड़ियों और घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं। तेज हवा और आंधी के आने पर हादसे होने की आशंका बनी हुई है। ये पूरी हकीकत जानते हुए भी बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी अनजान बने हुए हैं। पिछले दिनों आए तेज आंधी ने क्षेत्र की इन खस्ताहाल बिजली लाइनों की पोल खोल दी थी। पोल टूटने और तार गिर जाने से कई दिनों तक बिजली सप्लाई भी बंद रही थी। परंतु विभाग ने इन लाइनों का सुधार नहीं किया। क्षेत्र में बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में फारबिसगंज बिजली एसडीओ कोमल कुमारी ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है बहुत जल्द हीं मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और बिजली की समस्या को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी