निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने पर होगी कार्रवाई: डीएम

- किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा उर्वरक - शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:17 PM (IST)
निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने पर होगी कार्रवाई: डीएम
निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने पर होगी कार्रवाई: डीएम

- किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा उर्वरक

- शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी किया गया संपर्क नंबर

- शिकायत मिलने पर होगी त्वरित कार्रवाई

जागरण संवाददाता, अररिया : खरीफ मौसम में किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सख्त है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने किसानों को निर्धारित कीमत पर यूरिया उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि इस समय किसानों को यूनिया की अधिक जरूरत पड़ती है। जीरो टालरेंस नीति के तहत किसानों को उचित मूल्य गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। यदि कहीं से उर्वरक बिक्री में अनियमितता पाई जाएगी तो किसान सीधे कंट्रोल रूम नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत प्राप्त होती त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

उर्वरक की नहीं होगी किल्लत :

डीएम ने कहा कि खरीफ मौसम कें किसानों को उर्वरक की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। पर्याप्त मात्रा में किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि बिना किसी समस्या के कृषकों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों की समस्या सुनने एवं समस्याओं को त्वरित निष्पादन किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष का नंबर 8210416040 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी किसान शिकायत दर्ज करा सकेंगे। नियंत्रण कक्ष का संचालन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे होगा। कृषि विभाग के सहायक निदेशक निशांत कुमार नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगें। उनके सहयोग के लिए कृषि समन्वयक मनीष कुमार, लिपिक सागर कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया कि नियंत्रण कक्ष में एक पंजी संधारित की जाएगी, जिसमें प्रखंडों से किसानों द्वारा प्राप्त शिकायत का संधारण किया जाना है। साथ ही साथ प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी