सोना धुलाई के नाम पर सास बहू को झांसा देकर लगभग ढाई लाख रुपये का सोना लेकर हुआ फरार

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा पर स्थित मानिकपुर गांव स्थि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:37 AM (IST)
सोना धुलाई के नाम पर सास बहू को झांसा देकर लगभग ढाई लाख रुपये का सोना लेकर हुआ फरार
सोना धुलाई के नाम पर सास बहू को झांसा देकर लगभग ढाई लाख रुपये का सोना लेकर हुआ फरार

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा पर स्थित मानिकपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 11 में रविवार की दोपहर सोना धुलाई के नाम पर पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने घर में अकेले देख सास सहित बहू को झांसा देकर लगभग ढाई लाख रुपये का सोना लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि घटना के बाद स्वजनों के अलावा पूरे गांव के लोग अचंभित है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फुलकाहा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्वजनों से जानकारी ली। जिसके बाद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया लेकिन शाम तक सुराग नहीं मिल पाया। जानकारी अनुसार रविवार को चार चक्का वाहन पर सवार लगभाग आधा दर्जन व्यक्ति मानिकपुर गांव पहुंचे जिस दौरान सोना सफाई करने की बात कहा गया तो मानिकपुर निवासी पूजा कुमारी पति चुनचुन यादव सहित सास ने धुलाई करने के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद बाबा के भेष में पहुंचे अपराधी ने नाटकिय ढंग से घर में मौजूद सास बहू को पूजा रूम में पूजा पर बैठने की बात कहते हुए सोना का धुलाई करने लगे लेकिन बाबा के अनुसार दोनों जब पूजा में लीन हो गए तो अपराधियों ने नाटकीय ढंग से ढाई लाख रुपये मूल्य का सोना लेकर चार चक्का वाहन से भागने में सफल रहे। जानकारी मिलने के बाद जब बाहर निकला तो सोना साफ करने वाले लोगों को गायब देखकर होश उड़ गए। जिसके बाद जानकारी आसपास दिया गया जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों का भीड़ जमा हो गया। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा फुलकाहा थाना पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन का प्रयास किया गया लेकिन चार चक्का वाहन पर सवार अपराधी भागने में सफल रहे। मामले में पीड़ित महिला ने फुलकाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया। मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी