फुलकाहा में 61 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

एवं फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) फारबिसगंज के प्रशिक्षु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:58 PM (IST)
फुलकाहा में 61 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
फुलकाहा में 61 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

एवं फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): फारबिसगंज के प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई फुलकाहा लाक्ष्मीपुर मार्ग में लक्ष्मीपुर चौक के समीप की गई, जिसमें 61 बोतल दिलवाले नामक नेपाली शराब के साथ दो बाइक पर सवार चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर में फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के हनुमाननगर गांव के राकेश कुमार यादव, नेपाल के सुनसरी जिला के दीवानगंज वार्ड संख्या दो के ओमप्रकाश कुमार, पोसदाहा पंचायत मिर्जापुर के पुत्र ललन कुमार एवं नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के चंदा वार्ड संख्या चार के मिथिलेश कुमार यादव शामिल हैं। मौके पर फारबिसगंज के प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर भारी मात्रा में तस्करी कर शराब नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र भेजा जा रहा है, जिसके बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी एवं पुलिस बल को तैनाती की गई थी, जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली। इस कार्रवाई में 61 बोतल नेपाली शराब दो बाइक समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक अन्य तस्कर बाइक लेकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार शराब तस्कर से प्रशिक्षु डीएसपी ने कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में वह कई शराब तस्करों के नाम बताया है। फुलकाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब फेंककर बाइक लेकर भागे तस्कर की जानकारी मिल गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर राकेश कुमार यादव शराब तस्करी के मामले में आरोपित तथा और वर्षों से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस को थी। थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने कहा कि मिर्जापुर गांव निवासी शराब तस्कर ललन कुमार यादव इससे पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है और यह शराब तस्करी कर नेपाल से धार के क्षेत्र में होम डिलीवरी पहुंचाया करता है और उसे बड़े बड़े वाहनों से पड़ोसी जिला सुपौल के भीमपुर, त्रिवेणीगंज, छातापुर, राघोपुर एवं मधेपुरा भी खपाया करता है। उन्होंने कहा कि सुपौल जिले के भीमपुर में किसी शराब तस्कर के घर पर पहुंचाने के लिए जा रहा था उसका भी पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी