सुंदरनाथ मंदिर में इस बार भी सावन माह में नहीं लगेगा मेला

सुन्दरनाथ शिवमंदिर में 6 अगस्त तक लगाया गया निषेधाज्ञा । भीड़ पर लगेगी रोक । 24 एआरआर 22 बी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:57 PM (IST)
सुंदरनाथ मंदिर में इस बार भी सावन माह में नहीं लगेगा मेला
सुंदरनाथ मंदिर में इस बार भी सावन माह में नहीं लगेगा मेला

सुन्दरनाथ शिवमंदिर में 6 अगस्त तक लगाया गया निषेधाज्ञा । भीड़ पर लगेगी रोक ।

24 एआरआर 22

बीडीओ ने निषेधाज्ञा लागू करने से पूर्व मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया ) कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसबार प्रखंड के प्रसिद्ध मंदिर सुन्दरनाथ शिवधाम में श्रावणी मेला नहीं लगेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ऐतिहासिक सुंदरनाथ धाम में 25 जुलाई से 06 अगस्त तक धारा 144 लागू रहेगा। आमजनों के लिये निषेधाज्ञा लागू रहेगा। एसडीओ अररिया द्वारा धारा 144 के पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेट और सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है। इस अवधि में मंदिर पूर्णत: बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर सौंदर्यीकरण का काम जारी है। मंदिर के मुख्यद्वार से नंदी बाबा के स्थल तक कालीन बिछाने का काम किया गया है। दर्शनार्थीयों को परिसर में लगे टाइल्स के कारण फिसलन का सामना करना पड़ता था जो जोखिम भरा था। कालीन बिछाने से लोगों को राहत मिलेगी। बीडीओ रेखा कुमारी ने देर शाम मंदिर कमेटी के साथ बैठक कर कहा कि इस बार भी कोरोना के कारण सावन में मेला नहीं लगेगा न ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगेगी।

chat bot
आपका साथी