नक्शा के विरूद्ध मनमाने तरीके से बनाया जा रहा विशाल मार्केट कॉम्पलेक्स

संसू.अररिया अररिया शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक के समीप नक्शा और नियम को ताक पर रख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:09 AM (IST)
नक्शा के विरूद्ध मनमाने तरीके से बनाया जा रहा विशाल मार्केट कॉम्पलेक्स
नक्शा के विरूद्ध मनमाने तरीके से बनाया जा रहा विशाल मार्केट कॉम्पलेक्स

संसू.,अररिया: अररिया शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक के समीप नक्शा और नियम को ताक पर रखकर विशाल मार्केट कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बटुरबारी निवासी मु. मुनिस ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना अधिकार के तहत आवेदन देकर पूरी जानकारी मांगी है। मु. मुनिस ने आवेदन मे मनमाने तरीके से नियम कानून को धत्ता बताते हुए इस मार्केट का निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा की बा•ार में मुख्य सड़क के पश्चिम पुराने राजू स्टोर और समाज स्टोर की दुकान को तोड़कर नक्शा के विरुद्ध मनमाने तरीके से विशाल मार्केट कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। मु मुनिस ने बताया कि आवासीय क्षेत्र घोषित कर मुख्य बा•ार मे दुकान का नक्शा पास कराया गया है ।नक्शे के अनुसार जी पी पल्स टू है जबकि मार्केट जी पी प्लस थ्री नक्शा के तहत मार्केट बनाया जा रहा है ।लेकिन इस पर बार बार शिकायत के बाद भी नगर परिषद इस समस्या पर गौण है। मु मुनिस ने बताया की निर्माण कार्य एन एच 327 के सड़क से बिल्कुल सटा कर किया गया है ।ऐसे में मुख्य सड़क पर पार्किंग की गंभीर समस्या बन सकती है ।मु मुनिस ने कार्यपालक पदाधिकारी से पूरे निर्माण कार्य की जांच कर अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की है ।जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने •िाला पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी और शहरी विकास मंत्री को भी दी है ।ऐसे मे नगर परिषद पुरे मामले को ध्यान मे रखते हुए निर्माण कार्य की जांच करें। मु. मुनिस ने कहा की अगर सही कार्य हुआ है तो कोई बात नही लेकिन नियम कानून के विरुद्ध कार्य हुआ है तो इसपर कार्यवाई की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी