बेहतर प्रदर्शन कर लौटने पर बच्चों का हुआ स्वागत

संसू जोगबनी(अररिया) राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा पंजाब के भटिडा जिला में आयोजित रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:29 PM (IST)
बेहतर प्रदर्शन कर लौटने पर बच्चों का हुआ स्वागत
बेहतर प्रदर्शन कर लौटने पर बच्चों का हुआ स्वागत

संसू, जोगबनी(अररिया) राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा पंजाब के भटिडा जिला में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भारत स्कॉउट एंड गाईड, बिहार की प्रस्तुति के लिए गए जेनिथ पब्लिक स्कूल , जोगबनी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन के बल पर 26 राज्यों के बीच हुई एग्जीबिशन में दूसरा स्थान, छठ पर्व की प्रदर्शनी में दूसरा, बिहारी रीति रिवाज से विवाह की प्रदर्शनी में पूरे भारत मे तीसरा स्थान प्राप्त कर तथा पूरे राज्यों के बीच हुए सभी प्रदर्शनी में चौथा स्थान लाकर सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया ।बच्चों के पंजाब मे शानदार प्रदर्शन से उत्साहित जेनिथ पब्लिक स्कूल द्वारा बुधवार को सीमांचल एक्सप्रेस से लौटने पर सभी बच्चों का शानदार स्वागत जोगबनी रेलवे स्टेशन पर स्कूल के डायरेक्टर खुर्शिद खान , उज्ज्वल तरफदार , सुनील , सचिन , एवम सीनियर बच्चो ने मोमसी सोनी , पलक देव , हिमानी शर्मा , अनीसा राज , ईशा सिंह , भूमि सोनी , रश्मि राज , सोनाली कुमारी , शिवम , अमन , रितिक राज , स्काउट शिक्षक आशीष झा और बिपिन चौधरी को फूल माला तथा बुके से लाद कर भव्य स्वागत किया गया ,इस मौके पर सभी बच्चो ने अपने अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से विभिन्न संस्कृतियों को जानने समझने का मौका मिलता है और आगे भारत के किसी भी कोने में इस तरह के प्रोग्राम में हम जाने को तैयार है ।

chat bot
आपका साथी