मच्छर के रोकथाम के लिए लायंस क्लब ने किया दवा का छिड़काव

कैप्शन दवा का छिड़काव करते लायंस क्लब के सदस्य व अन्य। लाइफ लाइन ट्रेन के मरीजों की सुवि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:18 AM (IST)
मच्छर के रोकथाम के लिए लायंस क्लब ने किया दवा का छिड़काव
मच्छर के रोकथाम के लिए लायंस क्लब ने किया दवा का छिड़काव

कैप्शन: दवा का छिड़काव करते लायंस क्लब के सदस्य व अन्य।

लाइफ लाइन ट्रेन के मरीजों की सुविधा के लिए चलाया गया अभियान

संसू.,फारबिसगंज (अररिया): लायंस क्लब फारबिसगंज शाखा के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थानों में हैंड फॉगिग मशीन के द्वारा टेमिफोस दवा का छिड़काव किया गया। वीभीडी अधिकारी व नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा आगामी 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाले रेल अस्पताल को लेकर एवं उसमे इलाजरत मरीजों के सुविधा एवं बढ़े हुए मच्छर के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय लायंस क्लब शाखा 377 ई फारबिसगंज के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर एवं मरीजों के ठहरने की जगह स्थानीय आईटीआई परिसर आदि जगह पर मच्छर मारने की दवा टेमिफोस का छिड़काव किया गया, ताकि मच्छर जनित प्रकोप की रोकथाम की जा सके। वहीं बताया कि मरीजों के ठहरने की जगह एवं रेलवे परिसर आदि जगहों की साफ सफाई की व्यवस्था भी स्थानीय लायंस क्लब के सदस्यों के सहयोग से जल्द चलाया जाएगा। मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों में डॉ. अजय सिंह,डॉ. बी.के. ठाकुर,अरुण कुमार सिंह,अजय झावक,पीयूष अग्रवाल, मंटू मल्लिक, लक्ष्मण शर्मा, रंजीत सिंह, जयकुमार अग्रवाल, सुमित अग्रवाल समेत लायंस क्लब के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी