शिक्षकों ने मशाल जलाकर जताया विरोध, वोट न देने का लिया संकल्प

अररिया। राज्यव्यापी आंदोलन के तीसरे चरण में भरगामा पंचायती राज संस्थानों के शिक्षकों ने भी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:49 PM (IST)
शिक्षकों ने मशाल जलाकर जताया विरोध,  वोट न देने का लिया संकल्प
शिक्षकों ने मशाल जलाकर जताया विरोध, वोट न देने का लिया संकल्प

अररिया। राज्यव्यापी आंदोलन के तीसरे चरण में भरगामा पंचायती राज संस्थानों के शिक्षकों ने भी बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ,भरगामा के अध्यक्ष अरविद कुमार के नेतृत्व शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र भरगामा में मशाल जलाकर एनडीए गठबंधन को वोट न देने का संकल्प लिया।

जानकारी अनुसार शिक्षक अपनी न्यायोचित मांग समान काम-समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, समान सेवा शर्त, पुरानी पेंशन की व्यवस्था , महिला एवं पुरूष शिक्षकों को एकसमान ऐच्छिक स्थानांतरण को लेकर वर्षो से संघर्षरत है, मगर उनकी मांगें अभी तक पूर्ण नही हुई है ।

मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, भरगामा के अध्यक्ष अरविद कुमार ने कहा कि '' वर्तमान सरकार हमारी बहुप्रतीक्षित मांगों के विपरीत असंवैधानिक फैसले ले रही है। राज्य के तमाम मॉडल स्कूल बंद पड़े है। दो तरह के शिक्षक, दो तरह की सेवा शर्त, दो तरह का वेतन शिक्षा व्यवस्था में असमानता पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा की सभी राजनैतिक दलों को अपने घोषणा पत्र में शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित मांगों को शामिल करना चाहिए।

शिक्षकों ने एक सूर में एनडीए गठबंधन को वोट न देने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई।

संकल्प सभा में कमालुद्दीन, निरंजन चौधरी, राजेश मंडल , राकेश कुमार रोशन, मसनून आलम, सुधीर पासवान मो.कामील, कमालुद्दीन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी