पुलिस की पिटाई से टैंकर चालकों में आक्रोश

अररिया। पेट्रोलियम तेल लेकर बरौनी से नेपाल जाने वाले टैंकर चालकों की शुक्रवार की देर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:15 AM (IST)
पुलिस की पिटाई से टैंकर चालकों में आक्रोश
पुलिस की पिटाई से टैंकर चालकों में आक्रोश

अररिया। पेट्रोलियम तेल लेकर बरौनी से नेपाल जाने वाले टैंकर चालकों की शुक्रवार की देर रात मीरगंज में जोगबनी पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने से आक्रोशित टैंकर चालकों ने बथनाहा में टैंकर खड़ा कर दिया है। टैंकर चालकों का कहना है कि जबतक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा हम टैंकर लेकर नेपाल नहीं जाएंगे। इधर पुलिस की पिटाई से घायल मोनू कुमार, संतोष कुमार एवं प्रभाकर कुमार ने फारबिसगंज रेफरल अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाया है। वहीं चालक राजेस साह, अनिल मंडल, रमेश मंडल, राजू यादव, शंकर पासवान, सुनील पाल आदि दर्जनों चालकों ने जोगबनी पुलिस पर गाड़ी को पास करने के एवज में रुपये की उगाही करने का आरोप लगाते हुए बताया कि रात में 12 बजे से 3 बजे तक कस्टम के निर्देशानुसार टंकी चालकों को आइसीपी में टैंकर लाकर लगाना पड़ता है, मगर इस बीच रास्ते में मीरगंज एवं इमली गाछ के पास मौजूद जोगबनी पुलिस गाड़ी आगे जाने देने के एवज में प्रति गाड़ी 500 से हजार रुपये का अवैध मांग करती है और नहीं देने पर उस गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं देती । इस बीच यदि बिना रुपये दिए कोई चालक अपनी गाड़ी आगे ले जाने का प्रयास करता है तो फिर उसकी खैर नहीं..। इसी का खामियाजा शुक्रवार की रात करीब दो से ढाई बजे के बीच टंकी चालक मोनू, गैस चालक संतोष एवं प्रभाकर को भुगतना पड़ा। दोनों का कहना है कि वे पुलिस को बिना नजराना दिए ही गाड़ी लेकर आगे जाने लगे। इस पर वहां मौजूद पुलिस वालों ने तीनों को गाड़ी से नीचे खींच कर बुरी तरह पीटा तथा गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जोगबनी पुलिस की मनमानी एवं अत्याचार से त्रस्त चालकों ने बथनाहा में करीब दो दर्जन से ज्यादा टैंकर को खड़ा कर कस्टम उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है। चालकों ने कहा कि जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा हम गाड़ी लेकर नेपाल नहीं जाएंगे। वहीं मामले की शिकायत टैंकर चालक संघ द्वारा नेपाल में भी दूतावास व अन्य जगहों पर किए जाने की बात कही है।

---------कोट----------

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वैसे, यह सूचना ही बकवास है।

- अनिल कुमार ¨सह, थानाध्यक्ष, जोगबनी। -ट्रैंकर चालकों को इसकी सूचना थाना को देनी चाहिए थी। असंतुष्ट रहने पर मुझे जानकारी देनी चाहिए थी। फिलहाल अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी मुझे नहीं है। -मनोज कुमार, डीएसपी, फारबिसगंज

chat bot
आपका साथी