एसटीईटी परीक्षा रद किए जाने को लेकर अभाविप ने किया मुख्यमंत्री के सुबुद्धि महायज्ञ

अररिया। शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बसमतिया के सुब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:02 AM (IST)
एसटीईटी परीक्षा रद किए जाने को लेकर अभाविप ने किया मुख्यमंत्री के सुबुद्धि महायज्ञ
एसटीईटी परीक्षा रद किए जाने को लेकर अभाविप ने किया मुख्यमंत्री के सुबुद्धि महायज्ञ

अररिया। शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बसमतिया के सुबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। अभाविप द्वारा एसटीईटी परीक्षा के रद किए जाने एवं कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहे छात्रों की समस्या के निदान हेतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुबुद्धि हेतु सुबुद्धि महायज्ञ का आयोजन स्थानीय ठाकुदबाड़ी मंदिर में किया गया। इसके साथ ही ठाकुड़बाड़ी मंदिर के संरक्षक गंगा दास भंडारी देवाचार्य के द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। इस अवसर पर अररिया एवं पूर्णिया के विभाग संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो एसटीईटी परीक्षा रद किया गया है वह बिल्कुल गलत है क्योकि यह मामला उच्च न्यायालय में चल ही रहा था एवं 22 मई को निर्णय आने वाला था ही तो अचानक 16 मई को बिहार सरकार अपनी नकामी को छिपाने के लिए परीक्षा रद किया जाना यह बहुत ही गलत है इसकी जितनी निदा किया जाय वह कम है। बिहार सरकार को बिहार के युवाओं के भविष्य को देखे हुए अपनी निर्णय पर पुन: विचार करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपेंद्र कुमार मेहता, नगर मंत्री रौशन कुशवाहा , आरती कुमारी, दीपक कुमार के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी