डीएम ने प्राथमिक विद्यालय गरगदी के प्रधानाध्यापक और शिक्षक पर दिया कार्रवाई का आदेश

-एसडीओ के औचक निरक्षण में सामने आई स्कूल की अनियमितता - जांच रिपोर्ट सम्परित करने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:10 AM (IST)
डीएम ने प्राथमिक विद्यालय गरगदी के प्रधानाध्यापक और शिक्षक पर  दिया कार्रवाई का आदेश
डीएम ने प्राथमिक विद्यालय गरगदी के प्रधानाध्यापक और शिक्षक पर दिया कार्रवाई का आदेश

-एसडीओ के औचक निरक्षण में सामने आई स्कूल की अनियमितता

- जांच रिपोर्ट सम्परित करने के बाद डीएम ने डीईओ को दिया कार्रवाई का निर्देश

संवाद सूत्र अररिया: डीएम बैद्यनाथ यादव ने गुरुवार को डीईओ अररिया को आदेश निर्गत करते हुए एसडीओ रो•ाी कुमारी के अनुशंसा के आलोक में प्राथमिक विद्यालय छोटी गरददी के प्रधानाध्यापक सादिक रे•ा और शिक्षक बारिश आलम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही प्राथमिक विद्यालय छोटी गरददी सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हड़ियाबारा में उच्च कक्ष में छात्रों की उपस्थिति, छात्रों के लिए बैंच-डेस्क, पोशाक राशि ,छात्रवृत्ति, वितरण, शिक्षको की नियमित उपस्थिति की समीक्षा कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। दरअसल 26 नवंबर को एसडीओ रो•ाी कुमारी द्वारा उक्त दोनों स्कूल का औचक निरक्षण किया गया था। जिसमें प्राथमिक विद्यालय छोटी गरगदी में पदस्थापित पांच शिक्षक में केवल दो शिक्षक उपस्थित पाए गए। मौके पर प्रधानाध्यापक सादिक रे•ा और शिक्षक बारिश बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित थे। शिक्षक द्वारा निर्धारित अवकाश 16 दिन के बजाय 27 अवकाश का भी प्रयोग किया गया था। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि स्कूल में मध्याह्न भोजन कई महीनों से बंद है साथ ही पोशाक राशि और छात्रवृत्ति राशि भी प्रधानाध्यापक के लापरवाही के कारण बच्चों को उपलब्ध नही कराया जा रहा है। महाविद्यालय में पठन- पाठन की भी स्थिति ठीक नही थी। वही मध्य विद्यालय हड़ियाबारा के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक तो मौजूद पाए गए मगर छात्र- छात्रा की उपस्थिति नगण्य थी साथ ही स्कूल में बैंच टेबुल की भी संख्या पर्याप्त नही पाई गई । निरक्षण के बाद एसडीओ द्वारा औचक जांच रिपोर्ट डीएम को अग्रसारित किया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने गुरुवार को आदेश निर्गत करते हुए डीईओ अशोक कुमार मिश्रा को जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी