विराटनगर में ब्राउन सुगर के तीन धराया

संसू.जोगबनी(अररिया) जोगबनी में नशीली दवाओं के साथ ब्राउन सुगर का कारोबार फल फूल रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:22 AM (IST)
विराटनगर में ब्राउन सुगर के तीन धराया
विराटनगर में ब्राउन सुगर के तीन धराया

संसू.,जोगबनी(अररिया) जोगबनी में नशीली दवाओं के साथ ब्राउन सुगर का कारोबार फल फूल रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को नशीली दवा नियंत्रण ब्यूरो विराटनगर की टीम ने नेपाल भंसार क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को हिरासत मे लिया। ब्राउन सुगर के कारोबार में संग्लन तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद नशीली दवा के साथ साथ ब्राउन सुगर के कारोबारी भी जोगबनी में होने का पर्दाफाश हुआ। इस सबंध मे मोरंग पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी राज कुमार खियूजी से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ब्राउन सुगर लेने के लिये कुछ लोगो को जोगबनी भेजा गया है उक्त सूचना के आधार पर रानी भन्सार में रहे नशीली दवा नियंत्रण ब्यूरो विराटनगर की टीम ने ब्राउन सुगर ले कर नेपाल प्रवेश कर रहे मोरंग केराबारी के 29वर्षीय अनुज खत्री व ब्राउन सुगर लेने के लिये भेजने वाले 41 वर्षीय तेजबहादुर लिम्बू व विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 6 के 27 वर्षीय आयुव आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।वही एक नंबर प्रदेश पुलिस कार्यलय बिराटनगर के प्रवक्ता ने बताया की खत्री को ब्राउन सुगर लेने के लिये जोगबनी भेजने वाले लिम्बू व आलम को विराटनगर के बसपार्क से गिरफ्तार किया गया है। तीनो के ऊपर नशीली दवाओं के कारोबार का मामला दर्ज कर इलाका पुलिस कार्यालय रानी के द्वारा रिमांड में रख कर आगे का अनुसन्धान करने की जा रही हैं। मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार खिउजू ने बताया है कि खत्री जोगबनी से एक ग्राम 600 मिलिग्राम ब्राउन सुगर ले कर नेपाल आ रहा था।सनद रहे कि ड्रग्स माफियाओं के लिए जोगबनी सेफजोन बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी