बूथ कैप्चरिग की आशंका जताते हुए एसडीएम को दिया आवेदन

संसू.रानीगंज(अररिया) रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुपाड़ी पैक्स चुनाव में बूथ कैप्चरिग की आशंक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:10 AM (IST)
बूथ कैप्चरिग की आशंका जताते हुए एसडीएम को दिया आवेदन
बूथ कैप्चरिग की आशंका जताते हुए एसडीएम को दिया आवेदन

संसू.रानीगंज(अररिया) रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुपाड़ी पैक्स चुनाव में बूथ कैप्चरिग की आशंका को देखते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खालिद उर्फ लड्डू व सदस्य पद के उम्मीदवार विजय कुमार ने एसडीएम अररिया को आवेदन देकर कहा है कि कुपाड़ी पैक्स के बूथ संख्या 16, 16क तथा 16ख पर कुपाड़ी निवासी अमोद यादव ने योजना बनाया है कि पैक्स चुनाव के दौरान जैसा भी हो बूथ को कब्जा कर वोट छाप लेना है। उन्होंने कहा है कि विगत पैक्स चुनाव में भी अमोद यादव के द्वारा ही बूथ कब्जा कर वोट की छपाई की गई थी। अमोद यादव एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो कई कांडों में आरोपित है। जो किसी भी बूथ को लूट ले तथा विपक्षी को नुकसान पहुंचाते हुए निष्पक्ष चुनाव में बाधा पहुंचा सकता है। वहीं एसडीएम रोजी कुमारी ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रानीगंज सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रमन कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव को पत्र के माध्यम से आदेश दिया है कि खालिद उर्फ लड्डू व विजय कुमार के द्वारा आवेदन देकर शिकायत किये हैं कि पैक्स चुनाव 2019 के अवसर पर दिनांक 13 दिसंबर 2019 को होने वाले मतदान के दिन अमोद यादव साकिन कुपाड़ी के द्वारा बूथ को कब्जा करने की साजिश किया जा रहा है। निदेश दिया जाता है कि संबंधित मामले की यथाशीघ्र जांच करेंगे तथा तुरंत करवाई करना सुनिश्चित करेंगे एवं कृत करवाई से अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे। ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचाया जा सके एवं विधि व्यवस्था सामान्य रखा जा सके। वहीं थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं किया जायेगा साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है तथा पदाधिकारियों का दौरा भी चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी