जिले के किसान हर साल बाढ़ से होते हैं तबाह: सांसद

संसू.अररिया अररिया के भाजपा सांसद लगातार अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लोकसभा में उठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:20 AM (IST)
जिले के किसान हर साल बाढ़ से होते हैं तबाह: सांसद
जिले के किसान हर साल बाढ़ से होते हैं तबाह: सांसद

संसू.,अररिया: अररिया के भाजपा सांसद लगातार अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लोकसभा में उठा रहे है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। सबसे पहले सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने महानंदा बेसिन का मामला उठाया था। सांसद ने •िाले को बाढ़ से स्थाई समाधान के लिए महानंदा बेसिन मील का पत्थर साबित होगा। सांसद ने अधूरे रेल प्रोजेक्ट और नए रेल परियोजना पर सवाल किया । फिर उन्होंने •िाले की शिक्षा और साक्षरता की बदहाली का प्रश्न उठाया। बुधवार को उन्होंने •िाला के किसानों की समस्याओं और कृषि सम्बंधी समस्या को उठाते हुए कहा की अररिया कृषि प्रधान •िाला है ।यहां के अस्सी प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं ।लेकिन उन्हें हर साल बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है अभी मक्का के खेत मे पाली वार्म के लगने से पौधा को काटकर कीड़ा गिरा रहा है । मक्का की खेती मे कीड़ा महामारी का रूप ले चुका है ।सांसद प्रदीप सिंह ने कृषि मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुआ समाधान की मांग की है। मंत्री ने अविलंब समाधान का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए जनता ने मुझे सांसद बनाया ।ऐसे मे विकास हमारी प्राथमिकता मे शामिल है ।

chat bot
आपका साथी