वार्षिक परीक्षा में सफल हुए 30 बच्चों को किया गया पुरस्कृत

फोटो नंबर 12 एआरआर 23 कैप्शन 8182केप्सन-पुरस्कार लेते बच्चे। संसू.जोगबनी(अररिया)

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:19 AM (IST)
वार्षिक परीक्षा में सफल हुए 30 बच्चों को किया गया पुरस्कृत
वार्षिक परीक्षा में सफल हुए 30 बच्चों को किया गया पुरस्कृत

फोटो नंबर 12 एआरआर 23

कैप्शन:

81,82केप्सन-पुरस्कार लेते बच्चे।

संसू.,जोगबनी(अररिया): मध्य सह उच्च विद्यालय, अमौना में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शाखा जोगबनी के द्वारा गुरुवार को सत्र 2018-2019 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले कुल तीस बच्चों को संस्था के शाखा प्रबंधक बीरेन्द्र कुमार दास ने सभी को मोमेंटो से पुरस्कृत किया। इससे पूर्व विद्यालय की ओर से एक समारोह आयोजित कर शाखा प्रबंधक तथा विकास अधिकारी शशि प्रकाश सिन्हा का स्वागत गान तथा शॉल ओढ़कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र विश्वास ने स्वागत किया। मौके पर शाखा प्रबंधक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छे हैं, बस थोड़ी सी आपकी मेहनत में कमी रह गई होगी जिससे आगे दूर इस पुरस्कार का हिस्सा बनें।उन्होंने सफलता का मूलमंत्र ईमानदारी से की गई मेहनत को बतलाया।उन्होंने कछुआ और खरहा की कहानी का उदाहरण बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।विकास अधिकारी शशि प्रकाश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रथम गुरु प्रकाश चंद्र विश्वास का अहम् भूमिका रही है।आपसभी सौभाग्यशाली हैं ऐसे प्रधानाध्यापक आपके विद्यालय में हैं।अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक ने प्रकाश चंद्र विश्वास ने शाखा प्रबंधक का आभार तथा धन्यवाद किया कि .आपने इस महती और पुनीत कार्य के लिए हमारे विद्यालय को चुना,इससे सभी बच्चे काफी गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम को शिक्षक अशरफ फरहत अली,राजीव झा तथा बिजेंद्र पासवान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री नारायण यादव सचिव रीना देवी, शिक्षक , नाजरा बानो, शबाना प्रवीण , मनमोहन झा,रौशन आरा,अलीमुद्दीन तथा बाल संसद मीनामंच के सदस्य सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी