बटुरबाड़ी में आग से आधा दर्जन घर जले, आठ मवेशियों की झुलसाने से हुई मौत

संवाद सूत्र.ताराबाड़ी (अररिया) अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:01 PM (IST)
बटुरबाड़ी में आग से आधा दर्जन घर जले, आठ मवेशियों की झुलसाने से हुई मौत
बटुरबाड़ी में आग से आधा दर्जन घर जले, आठ मवेशियों की झुलसाने से हुई मौत

संवाद सूत्र.,ताराबाड़ी (अररिया): अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत विश्वास टोला बटुरबाड़ी में सोमवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से पांच परिवार के आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट के सहारे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि सूचना पर पहुंचे अग्निशमन टीम भी आग बुझाने में सहयोग दिए। पीड़ितों में तिलकचंद भगत, परमेश्वर भगत, दिलीप भगत गुलाबचंद भगत, फूलचंद भगत शामिल हैं। घटना उस वक्त घटी जब पीड़ित पड़ोस के यहां एक शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी बीच अचानक आग लग गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते आग के तेज लपटों के बीच आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। आग लगी की इस घटना में कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सहित लगभग पांच लाख का संपत्ति आग के हवाले हो गया। इसके अलावा चार गाय सहित एक दर्जन मवेशियों की भी झुलसने से मौत हो गई। पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना सीओ व ताराबाड़ी थाना पुलिस को देने की बात कही। मौके पर पहुंचे ताराबाड़ी पुलिस ने घटना की जानकारी ली। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रावधान के मुताबिक सभी पीड़ितों को सहायता राशि जल्द मुहैया करा दी जाएगी। इधर पूर्व जिप सदस्य मायानंद चौधरी, मुखिया मासूमा खातून, पूर्व मुखिया शोएब आलम, पंसस प्रियंका कुमारी, वार्ड सदस्य जयकृष्ण विश्वास, दिनेश चौधरी, योगनारायन विश्वास, लक्ष्मी भगत, दुलारचंद भगत, मुकेश चौधरी आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी