हरीरा में जीपीडीपी योजना को लेकर हुआ आमसभा का आयोजन

संसू.कुर्साकांटा (अररिया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरीरा के मध्य विद्यालय परिसर स्थित ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:12 AM (IST)
हरीरा में जीपीडीपी योजना को लेकर हुआ आमसभा का आयोजन
हरीरा में जीपीडीपी योजना को लेकर हुआ आमसभा का आयोजन

संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरीरा के मध्य विद्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में जीपीडीपी योजना के तहत सोमवार को आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया भोला प्रसाद मंडल ने की। इस अवसर पर यह जानकारी देते हुए मुखिया मंडल ने बताया कि जीपीडीपी योजना के तहत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 वार्ड संख्या एक स्थित मुख्य सड़क से सुमंत मंडल के घर तक पेवर ब्लॉक का निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। आमसभा में मौजूद पीआरएस अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न योजनाओं जिसमें निजी क्षेत्र में तालाब, पौधारोपण, पशु सेड, बकरी सेड समेत वित्तीय वर्ष 2020-21 को लेकर निजी क्षेत्र से आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका कार्य शुरू कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हरीरा में सरकारी तालाब की संख्या पांच है जिसका जीर्णोद्धार व अतिक्रमणमुक्त कर तालाब के मेड़ पर पौधारोपण किया जायेगा। जानकारी देते ग्राम पंचायत सचिव शंभूनाथ सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये 14 वीं व पंचम वित्त आयोग से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य व साफ सफाई का कार्य का भी प्रस्ताव लिया गया है । आम सभा में कनीय अभियंता संतोष कुमार, कार्यपालक सहायक रूबी कुमारी, लेखपाल रश्मि कुमारी, कचहरी सचिव जयंती कुमारी, विकास मित्र रूसी कुमारी समेत उप मुखिया विक्रम महतो, वार्ड सदस्य अमृत मंडल, रामदेव सरदार, बीबी शाहीन,मो शाहिद, निर्मला देवी, सनीला देवी, बिनोद चौधरी, मनोज सिंह, श्रवण सदा, भागीरथ सरदार ग्रामीण बालकृष्ण मंडल, शंभु चौधरी, सुनील कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद साह, देवनाथ सिंह, जितेंद्र साह व अन्य मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी