कड़ी सुरक्षा के बीच छह पैक्सों के 16 बूथों पर हुआ मतदान

-करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने बूथों पर डाले वोट संसू. जोकीहाट (अररिया)

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:12 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच छह पैक्सों के 16 बूथों पर हुआ मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच छह पैक्सों के 16 बूथों पर हुआ मतदान

-करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने बूथों पर डाले वोट

संसू., जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के छह पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 60 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। जिन पैक्सों में मतदान हुआ उनमें चकई , सिमरिया, गिरदा, भगवानपुर, महलगांव, चैनपुर मसुरिया शामिल हैं जबकि पथराबाड़ी पैक्स में अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने से वहां मतदान की स्थिति नहीं आई। सोमवार की सुबह से काफी गहमागहमी के बीच बडी संख्या में मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने को लेकर डटे रहे। सुबह के समय गिरदा के मध्य विद्यालय दर्शना, हाईस्कूल चकई, पंचायत भवन सिमरिया, मध्य विद्यालय महलगांव, मध्य विद्यालय भगवानपुर में विशेष भीड देखी गई। एक एक वोटर पर उम्मीदवारों की पैनी नजर रही। बाबा, चाचा, खालू कहकर भी उम्मीदवारों के समर्थक बूढ़े, बुजुर्गों के नहीं चाहने पर भी साइकिल, ऑटो से मतदान केंद्रों तक ले जा रहे थे। खासकर गिरदा, चकई और भगवानपुर, महलगांव चैनपुर पैक्सों में निवर्तमान अध्यक्ष की कुर्सी बचेगी या जाएगी कुछ घंटे में मतगणना के बाद पता चल जाएगा। मतदान के बाद अब चुनाव परिणाम पर सबों की नजर आइटीसी भवन जोकीहाट पर लगी है। जानकारों का कहना है कि पहली बार पैक्सों में चुनावी फिजां काफी रोचक रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोकीहाट बीडीओ मधु कुमारी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, महलगांव थानाध्यक्ष सदानंद साह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और चुनाव कर्मियों की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी