नरपतगंज के फरही में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या

बच्ची के पिता फिलवक्त जेल में है बंद बच्ची की हत्या को लेकर संदेह में परिजन बच्ची के दादा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:12 AM (IST)
नरपतगंज के फरही में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या
नरपतगंज के फरही में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या

बच्ची के पिता फिलवक्त जेल में है बंद

बच्ची की हत्या को लेकर संदेह में परिजन

बच्ची के दादा दादी से पूछताछ कर रही है पुलिस

फोटो नंबर 09 एआरआर 25

कैप्शन: कुंडीलपुर गांव में घटना स्थल पर जांच पड़ताल करते नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं मौजूद पुलिस बल

संसू.,फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के फरही ग्राम पंचायत के कुंडीलपुर गांव के वार्ड संख्या तीन में पांच वर्षीय मासूम बच्ची ज्योति कुमारी के पेट में छड़ घुसेड़कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मासूम बच्ची की हत्या की घटना को इस निर्ममता के साथ अंजाम दिया गया था कि बच्ची के खून पूरे आंगन में पसरा हुआ था और बच्ची का शव चादर में लपेट कर घर के बरामदे पर रखा हुआ था। बच्ची के शरीर पर चोट का कहीं निशान नहीं था लेकिन पेट में छड़ गुसेड़ा हुआ था। घटना रविवार रात की है। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि सुनियोजित साजिश के तहत बच्चे की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी बिदुओं पर लगातार जांच कर रही है। वहीं बच्ची की मां एवं दादी ललिया देवी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया कि दो बजे मध्य रात्रि को रामफल यादव ने 20 से 22 की संख्या में बदमाशों ने घर में घुसकर बच्ची को मां की गोद से छीन लिया फिर पेट में छड़ घुसेड़ कर हत्या कर दी। वहीं दूसरी ओर बच्चे के दादा जगदीश यादव जिन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं उन लोगों के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी भी चल रही है। विगत 28 फरवरी को आशा कार्यकर्ता की हत्या मामले में मृतक बच्ची के पिता रूबन यादव दादी ललिया देवी जेल गई थी। ललिया देवी हाल में हीं जेल से छूटी है। सोमवार को इस हत्याकांड मामले का गवाही होनी थी। लेकिन रात में हीं मासूम ज्योति की हत्या हो गई। इस घटना को आशा कार्यकर्ता की हत्या की घटना से भी जोड़ कर लोग देखने लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया है। इस संदर्भ में नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मासूम बच्चे की हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द हीं इस हत्याकांड के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा। सभी साक्ष्य जुटा लिया गया है। घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है गांव वालों का कहना है कि सुबह में इस घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना सबसे पहले चौकीदार के द्वारा नरपतगंज थानाध्यक्ष को दिया गया, बच्ची के दादा और दादी से पुलिस पूछताछ कर रही है। देर शाम अंतिम संस्कार करवा कर दादा को अपने साथ पुलिस ले गई।

chat bot
आपका साथी