पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को समाग्री किया गया वितरण

- आगामी 11 दिसंबर को प्रखंड के 20 पैक्स में अध्यक्ष व सदस्य का होगा चुनाव - फारबिसगंज के आइट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:23 AM (IST)
पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को समाग्री किया गया वितरण
पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को समाग्री किया गया वितरण

- आगामी 11 दिसंबर को प्रखंड के 20 पैक्स में अध्यक्ष व सदस्य का होगा चुनाव

- फारबिसगंज के आइटीआइ मैदान में बैलेट बॉक्स व मतदान थैली लेने को लगी रही भीड़

- प्रखंड के बथनाहा व हलहलिया पैक्स में अध्यक्ष व सचिव निर्विरोध हुए है निर्वाचित

फोटो नंबर 09 एआरआर 29

कैप्शन: आइटीआइ मैदान में मतदान कर्मियों को समाग्री वितरण करते बीडीओ अमित आनंद।

संवाद सूत्र., फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज प्रखंड में आगामी 11 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। प्रखंड में कुल 22 पैक्स है जिनमें हलहलिया एवं बथनाहा दोनों पैक्स के अध्यक्ष एवं सदस्य का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। दो पैक्स के निर्विरोध के बाद 20 पैक्स का चुनाव होना है। जिसमे मटियारी पैक्स में भी अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। सोमवार को स्थानीय आईटीआई मैदान में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित आनंद के द्वारा मतदान कर्मियों के बीच सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान कर्मियों के द्वारा समाग्री लेने के लिए भीड़ लगी रही। सभी मतदान कर्मी योगदान देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जो मतदान कर्मी योगदान दे रहे थे उन्हें मतदान सामाग्रियां उपलब्ध कराई जा रही थी। मतदान कर्मी सामाग्री लेकर वहां से प्रस्थान कर रहे थे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि चूंकि मतदान बैलट बॉक्स में होना है। इसलिए आज कर्मियों के बीच बैलट बॉक्स एवं मतदान थैली का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य का चुनाव होना है। जिसको लेकर 324 मतदान कर्मी को ड्यूटी लगाया गया है। वही 36 मतदान कर्मियों को रिजर्व रखा गया है। योगदान देने वाले कर्मियों में शिक्षक, पंचायत सचिव एवं प्रखंड के कर्मी शामिल है। मतदान की तिथि 11 दिसंबर एवं मतगणना दूसरे दिन 12 दिसंबर को किया जाएगा। पैक्स चुनाव को लेकर तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए है। जिनमे बीइओ अनिल कुमार मंडल, बीपीआरओ वीरेंद्र कुमार दास एवं एसी रंजय कुमार पासवान शामिल है। निर्वाची पदाधिकारी कहा कि मतदान कर्मियों को हर हाल में मतदान में पारदर्शिता बरते जाने की हिदायत दिया गया है। किसी भी मतदान कर्मी द्वारा मतदान के दौरान गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी