पैक्स चुनाव: अररिया प्रखंड में 61 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

फोटो नंबर 26 व 27 कैप्शन सहासमल पंचायत के मतदान केंद्र राइस मिल पटेगना में कतार बद्ध मि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:23 AM (IST)
पैक्स चुनाव: अररिया प्रखंड में 61 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान
पैक्स चुनाव: अररिया प्रखंड में 61 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

फोटो नंबर 26 व 27

कैप्शन: सहासमल पंचायत के मतदान केंद्र राइस मिल पटेगना में कतार बद्ध महिला मतदाता व

सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद पुलिस प्रशासन

संवाद सूत्र.,ताराबाड़ी(अररिया): कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को प्राथमिक सहकारिता समिति(पैक्स) के पहली चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया। इस दौरान अररिया प्रखंड के नौ पैक्सो के लिए चुनाव कराया गया। जबकि प्रखंड गैड़ा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र नामांकन पड़ने से चुनाव प्रक्रिया नहीं कराई गई। प्रखंड के नौ पैक्सों के लिए कुल 19374 मतदाता में से कुल 11803 मतदाताओं ने वोट डाले। इस तरह अररिया प्रखंड में कुल 61 फीसद मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच चातर पंचायत के 1687 मतदाताओं में 11 सौ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं गैयारी के कुल 1090 मतदाताओं में 663 बसंतपुर में 1954 में 1283 जमुआ में 2652 में 1521 अररिया बस्ती में 2759 में 1933 दियारी में 2138 में 1347 बटुरबाड़ी में 2596 में 1507 सहासमल के 2434 में 1389 रामपुर मोहनपुर पूर्वी में 6064 में 1060 मतदाताओं ने वोट डाले। इस दौरान चातर पंचायत में कुल लगभग 65.22 प्रतिशत वहीं गैयारी में 60.82 बसंतपुर में 65.66 जमुआ में 57.35 अररिया बस्ती में 70.05 दियारी में 63 बटुरबाड़ी में 58.05 सहासमल में 57.07 तथा रामपुर मोहनपुर पूर्वी में 51.33 फीसद मतदान पड़े। इस दौरान अररिया प्रखण्ड में कुल लगभग 61 फीसदी मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे चुनाव प्रारम्भ होते हीं मतदाता अपने अपने घरों से बूथों पर पहुंचकर कतारबद्ध हो शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किए जबकि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशुतोष कुमार, अररिया सीओ अशोक कुमार सिंह, बीसीओ श्याम कुमार गुप्ता के अलावे सदर थानाध्यक्ष किग कुंदन, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष राम अयोध्या राम, बैरगाछी ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार, मदनपुर ओपीध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सदलबल बूथों पर मुस्तैद रहे।

chat bot
आपका साथी