खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

संसू फुलकाहा (अररिया) एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय के तत्वावधान में सोमवार को नर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:23 AM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

संसू, फुलकाहा (अररिया): एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय के तत्वावधान में सोमवार को नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया स्थित मध्य विद्यालय में माइनर पब्लिसिटी केंपेन के तहत खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, चित्रकला, निबंध, रस्सा कस्सी, चम्मच रेस तथा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। भाग लिए प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग स्टांप बॉक्स डिक्शनरी से पुरस्कृत किया गया। साथ हीं सीमा सशस्त्र बल बथनाहा मुख्यालय द्वारा मध्य विद्यालय, बसमतिया, प्राथमिक विद्यालय बसमतिया, बुद्धा पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल बसमतिया आदि विद्यालय के भी छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अच्छे अनुशासन व उच्च शिक्षा बनाए रखने वाले को अपने स्तर पर पुरस्कृत स्कूल बैग,कॉपी देकर पुरस्कृत किए। मौके पर सेनानायक मुकेश कुमार त्यागी ने कहा कि एसएसबी की ओर से हर विद्यालय में कार्यक्रम किया जाता है। मौके बसमतिया बीओपी प्रभारी राजकुमार, बसमतिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुज्जमिल अंसारी, प्रधानाध्यापक भूपेंद्र बैठा, महानंद मरिक, सुशील यादव, उमाशंकर भारती, श्यामनंदन मेहता, जगदीश गुप्ता, राजदेव राम, निभा कुमारी, समीमा यासमीन, रिफत फातमा, नुसरत जहां, कुमारी ललिता भारती, कविता कुमारी, अमृता कुमारी, मिथिलेश राम सहित दर्जनों एसएसबी जवान व गण्यमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी