डीएम ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए दिए दिशा- निर्देश

संसू.अररिया डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 12:26 AM (IST)
डीएम ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए दिए दिशा- निर्देश
डीएम ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए दिए दिशा- निर्देश

संसू.अररिया: डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए बैठक का आयोजन किया गया। आत्मन हॉल में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में कम से कम 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हर हाल में दर्ज करनी है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक, बीएलओ और संबंधित पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को समृद्ध एवं जागरूक करने की दिशा में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद बिहार स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मतदातओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न बिदुओं पर प्रकाश डाला गया। इसके तहत बताया गया कि मतदाताओं को दो स्तर पर ईलेक्ट्रोल लिट्रेसी कल्ब के तहत मतदान के प्रति समृद्ध एवं जागरूक किया जाना है। डीएम ने मौजूद अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक बूथ पर चुनावी पाठशाला का संचालन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और ईवीएम, भीभीपेट मशीन की जानकारी उपलब्ध कराया जाय साथ ही प्रत्येक बूथ के लिए एक नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए माह का कार्य योजना तैयार जाए । जिसके तहत कार्ययोजना में चुनावी पाठशाला अंतर्गत पुरूष एवं महिला, अशिक्षित़, साक्षर, वृद्ध, दिव्यांग और छुटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से लेकर मतदान प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी से जागरूक किया जाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा ने कहा कि जिले में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर इसका संचालन जिले के कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालय एवं कॉलेजों में किया जाए । इसमें दो प्रकार के मतदाता होंगे। एक भावी मतदाता जो 14 वर्ष से 17 वर्ष के होंगे और दूसरा 18 से 25 वर्ष के मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में मतदान को लेकर जागरूक किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय एवं कॉलेलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के संचालन के लिए एक नोडल पदाधिकारी नामित किया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी