बेटा बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता

संसू.कुर्साकांटा (अररिया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के लक्ष्मी मंदिर में पूर्व र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:05 AM (IST)
बेटा बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता
बेटा बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता

संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के लक्ष्मी मंदिर में पूर्व राज्य मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल द्वारा आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा सांसद अररिया प्रदीप कुमार सिंह व विधायक विजय कुमार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया गया। मौके पर सांसद सिंह ने कहा कि सांसद व विधायक आपका नेता नहीं बेटा है। बेटा बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि रेल लाइन, महानंदा बेसिन को लेकर संसद सत्र में आवाज उठाया गया है, जिसका परिणाम सार्थक होगा। वहीं अररिया जिला में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिग कॉलेज, कृषि कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के रोड मैप के अनुसार आशा की किरण जगी है। उन्होंने कहा कि अररिया जिला में नदियां अधिक होने के कारण प्रत्येक वर्ष आम जनों को बाढ़ की विभीषिका से भारी क्षति उठानी पड़ती है। इसके लिये भी तैयारी जोरों पर है कि बाढ़ से होने वाली क्षति को रोका जा सके। कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण अन्न दाता के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दर्जनों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व योजनाओं से लाभ लेने की बात कही । इधर विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तर्ज पर देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है । उन्होंने सिकटी विधानसभा के विकास को लेकर बताया कि सिकटी विधानसभा में पूर्व से विकास की गति बहुत धीमी थी। जिस विकास के कार्य को लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क पुल पुलिया का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यक्रम में मुंबई से आयी गायिका पायल मुखर्जी व उनकी टीम द्वारा भक्तिपूर्ण प्रस्तूति ने दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में गायक गायिका द्वारा एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष नंद किशोर नंदन समेत एससबी 56 वीं वाहिनी बीओपी आमगाछी, डुब्बा टोला सिकटिया के पदाधिकारी व जवान सक्रिय रहे। मौके पर प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, मुखिया जयकुमार मंडल, पैकस अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, मो शाहजहां, बालकृष्ण झा ,दुर्गानंद मिश्र, गिरजानंद मंडल, रामानंद मंडल, अधिकलाल पासवान, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, राकेश विश्वास, हरीरा मुखिया भोला प्रसाद मंडल, मोहन कुमार मंडल, प्रणव गुप्ता, ललन कुमार मंडल, मो. मुमताज आलम, संजय कुमार सिंह, ललन झा, प्रमोद यादव, योगानंद ठाकुर समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी