पटाखों की बिक्री के लिए दुकानदारों को लेना होगा लाइसेंस

संवाद सूत्र.फारबिसगंज(अररिया) दीपावली में दीप का महत्व होता है। लेकिन इसके साथ शहर म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:03 AM (IST)
पटाखों की बिक्री के लिए दुकानदारों को लेना होगा लाइसेंस
पटाखों की बिक्री के लिए दुकानदारों को लेना होगा लाइसेंस

संवाद सूत्र.,फारबिसगंज,(अररिया): दीपावली में दीप का महत्व होता है। लेकिन इसके साथ शहर में घनी आबादी के बीच पटाखों का कारोबार भी धड़ल्ले से होता है। इस कारण पटाखा दुकानों के आसपास घटनाएं घटने की संभावना बढ़ जाती है। पटाखे की खरीद बिक्री को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सख्त है। इस बार दीपावली पर व्यवसायियों को पटाखे की बिक्री को लेकर लाईसेंस लेना होगा। उक्त जानकारी देते हुए फारबिसगंज के नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी डा. योगेश कुमार सागर ने कहा कि पटाखों की बिक्री के लिए दुकानदारों को आवेदन देकर जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। पकड़े जाने पर ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छोटे दुकानदारों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश एवं दिशा-निर्देश पर अस्थाई लाईसेंस की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिपावली पर बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री का आदेश किसी को नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने जहां पटाखे चलाने के लिए रात 8 से 10 बजे का समय निर्धारित कर दिया गया है। वहीं पटाखों की बिक्री के लिए मंजूरी सिर्फ लाइसेंस होल्डर्स को ही दिए जाने के आदेश दिए हैं। बावजूद इसके फारबिसगंज में गैर लाइसेंसी दुकानों में भी पटाखों की बिक्री जोरों पर है। शहर के सदर रोड में एक दर्जन जगहों पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में पटाखों की बिक्री की जा रही है। जबकि एक्सप्लोसिव लाइसेंस होल्डर को ही पटाखों की बिक्री करने का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी