सीजेएम कोर्ट के न्यायिक कार्यों से अधिवक्ता दूसरे दिन भी रहे अलग

संवाद सूत्र.अररिया अररिया न्याय मंडल में पदस्थापित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:08 PM (IST)
सीजेएम कोर्ट के न्यायिक कार्यों से अधिवक्ता दूसरे दिन भी रहे अलग
सीजेएम कोर्ट के न्यायिक कार्यों से अधिवक्ता दूसरे दिन भी रहे अलग

संवाद सूत्र.,अररिया: अररिया न्याय मंडल में पदस्थापित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय के न्यायिक कार्य व्यवस्था व उनके कार्य से नाराज दोनों संघ के सभी अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन गुरुवार को भी सीजेएम कोर्ट के न्यायिक कार्यों से अलग रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह हमारे संघ की एकजुटता का परिचय है। वहीं इस संदर्भ में दोनों संघ के अधिवक्ताओं द्वारा अगली रणनीति को लेकर विचार विमर्श जारी है। दूसरे दिन भी दोनों अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं द्वारा जारी सीजेएम कोर्ट के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण सीजेएम कोर्ट कक्ष के आसपास विरानी छाई रही जबकि सीजेएम शशिकांत राय अपने निर्धारित समयानुसार कोर्ट कक्ष में बैठे रहे। अररिया जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ द्वय के अधिवक्ताओं ने कहा कि हम अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे जबतक सीजेएम का तबादला नही हो जाता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय जिलेवासियों के हित से जुड़ा है। इसी कारण इस कार्य में हमारे न्यायार्थियों का सहयोग सराहनीय है। उधर रोज की तरह अररिया के दोनों संघों के सैकड़ों अधिवक्तागण अपने नियमित समय पर अपने कक्ष में पहुंचे और अररिया न्याय मंडल स्थित जिला जज सहित अन्य कोर्ट में न्यायिक कार्यों को निपटाने में व्यस्त रहे। उधर इस मामले को लेकर अपने अदालती कार्य के लिए दूर-दराज से पहुंचे न्यायार्थियों की नजर अधिवक्ताओं की अगली रणनीति पर टिकी रही। उल्लेखनीय है कि यह निर्णय मंगलवार को अररिया के जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ द्वय की संयुक्त बैठक में संपन्न हुआ था, जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा सीजेएम शशिकांत राय द्वारा न्यायिक कार्य व उनके व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था।

chat bot
आपका साथी