एएनएम को सुरक्षित प्रसव व शिशु मृत्य दर में कमी को लेकर दी गई जानकारी

संवाद सूत्र.फारबिसगंज(अररिया) फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को लक्ष्य कार्यक्रम के म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:03 PM (IST)
एएनएम को सुरक्षित प्रसव व शिशु मृत्य दर में कमी को लेकर दी गई जानकारी
एएनएम को सुरक्षित प्रसव व शिशु मृत्य दर में कमी को लेकर दी गई जानकारी

संवाद सूत्र.,फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के तहत व्यवस्थित करने की दिशा को लेकर डीएस डा.आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अस्पताल के अंदर मरीजो व खासकर प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुए इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया। मौके पर बैठक में अस्पताल प्रबंधन नाजिस अहमद ने जैव अवशिष्ट का सही तरीके से निबटारा करने, प्रसव कक्ष में कॉपर-टी उपलब्ध कराने, चिकित्सक द्वारा समय-समय पर प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर प्रसूताओं की परेशानी को दूर करने, रेफर होने वाली प्रसूता के सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व सूचना उपलब्ध कराकर सुरक्षित प्रसव कराने की पूरी तैयारी करने, स्टरलाइजेशन रूम में टेबल एवं पंजी रखने, मासिक बैठक करने, अस्पताल के ए ग्रेड नर्स को प्रशिक्षित कराने एवं पंजी को व्यवस्थित कराने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीं बैठक में अररिया से केयर इंडिया की ज्योति कुमारी एवं फारबिसगंज की रूबी कुमारी ने उपस्थित एएनएम को प्रसूता को होने वाली परेशानियों से संबधित कई प्रकार की जानकारी साझा की। उन्होंने सुरक्षित प्रसव व शिशु मृत्य दर को कम करने पर जोर दिया। बैठक के उपरांत डीएस डा. कुमार ने कहा कि बैठक में लिए गए कई निर्णयों को मरीजो के सहूलियत के लिए जल्द ही धरातल पर उतरा जाएगा। इस मौके पर बैठक में एएनएम सोनी कुमारी, प्रमिला कुमारी, इला कुमारी, इंदु कुमारी, ओटी इंचार्ज फूल कुमारी, रूबी कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी