स्वयंसेवकों के चयन के लिए डीडीसी ने लिया साक्षात्कार

संसू., अररिया: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केन्द्र अररि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 06:29 AM (IST)
स्वयंसेवकों के चयन के लिए डीडीसी ने लिया साक्षात्कार
स्वयंसेवकों के चयन के लिए डीडीसी ने लिया साक्षात्कार

संसू., अररिया: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केन्द्र अररिया में कार्य करने हेतु स्वयंसेवक चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। मंगलवार को डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी की अध्यक्षता में साक्षात्कार लिया गया । यह साक्षात्कार चार जुलाई तक चलेगी जिले में बीस पद के लिये चार सौ चार युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। सभी नौ प्रखंडों में दो दो स्वयंसेवक और कार्यालय में कम्प्यूटर हेतु दो लोगों का चयन किया जाना है। साक्षात्कार सोमवार से प्रारंभ है जो चार जुलाई तक चलेगा। साक्षात्कार टीम में डीडीसी इनामुल हक अंसारी ,•िाला समन्वयक कर्मवीर कुमार , प्रवीण कुमार ,राजन तिवारी और लेखापाल अशफाक आलम शामिल हैं। इस पद के लिए गैर छात्र का चयन एक साल के लिए किया जाता है । बेहतर कार्यन निष्पादन करने वालों को एक साल की अवधि विस्तार दी जाती है। नेहरू युवा केन्द्र में चयनित स्वयंसेवक अपने अपने प्रखंड के पंचायतों में युवा क्लब ,महिला मंडल और खेलकूद की गतिविधियों के साथ साथ कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा उन्हें प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का काम करते हैं। साथ ही ग्रामीण युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाती है। इसके लिए चयनित स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाता है ।

chat bot
आपका साथी