अररिया से परीक्षा देकर घर लौट रही बीए की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

- फारबिसगंज के फोरलेन पर बस स्टैंड के सामने हुई घटना - अररिया से परीक्षा देने बस से अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 01:31 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:30 AM (IST)
अररिया से परीक्षा देकर घर लौट रही बीए की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत
अररिया से परीक्षा देकर घर लौट रही बीए की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

- फारबिसगंज के फोरलेन पर बस स्टैंड के सामने हुई घटना

- अररिया से परीक्षा देने बस से आई थी छात्रा, पिता के साथ पार कर रही थी फोरलेन

- घटना के बाद लगभग एक घंटा तक मचा रहा अफरातफरी, जाम रहा फोरलेन

- थानाध्यक्ष, सीओ व बीडीओ के समझाने के बाद शांत हुए पीड़ित परिजन

फोटो नंबर 03 एआरआर 26

कैप्शन: घटना स्थल पर लोगों को समझाती पुलिस

संवाद सूत्र, फारबिसगंज,(अररिया): फारबिसगंज नरपतगंज फोरलेन बस स्टैंड के सामने बुधवार को अररिया से बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया जिसके घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। छात्रा मीनाक्षी कुमारी, उम्र लगभग 19 वर्ष, फारबिसगंज कॉलेज की छात्रा बतायी जाती है। मीनाक्षी, पिता महेंद्र प्रताप मंडल, रामपुर बसगड़ा के निवासी हैं। उनके पिता फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस में डाकिया के पद पर कार्यरत हैं वे वार्ड संख्या 9 में रहते हैं। घटना के बाद फोरलेन पर लगभग एक घंटा तक अफरातफरी बना रहा। दुर्घटना के बाद जाम की स्थिति बनी रही। पीड़ित परिजन हो हंगामा करते रहे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिवशरण साह, बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार के साथ स्थानीय लोग मुखिया प्रतिनिधि तौफीक अमानुल्लाह, व्यवसायी मूलचंद गोलछा, अरुण मेहता, रमेश मेहता, दिलीप मेहता, वार्ड पार्षद प्रीतम गुप्ता, सुशील साह, सूरज कुमार सोनू, मुमताज शेख आदि के काफी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और यातायात बहाल हो सका। मौके पर सीओ के द्वारा पीड़ित परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक सरकारी सहायता के रुप मे दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रा अररिया से परीक्षा देकर अपने पिता के साथ घर लौट रही थी। फोरलेन पर सड़क के दूसरी ओर बस से उतरने के बाद वह अपने पिता के साथ रोड पार कर रही थी। उसके पिता सड़क पार कर चुके थे। वह अपनी पुत्री को रुकने का इशारा कर रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी पुत्री को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। ट्रक का नंबर आरजे 02 जीबी 2607 है जिसे पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने कहा कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्रा की मौत पर घर में शोक व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी