पिकअप पर लदे नौ मवेशी जब्त, चालक गिरफ्तार

संसू.कुर्साकांटा (अररिया) एसएसबी 56 वीं वाहिनी जी कंपनी बीओपी आमगाछी द्वारा गुप्त सूचना के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:26 PM (IST)
पिकअप पर लदे नौ मवेशी जब्त, चालक गिरफ्तार
पिकअप पर लदे नौ मवेशी जब्त, चालक गिरफ्तार

संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): एसएसबी 56 वीं वाहिनी जी कंपनी बीओपी आमगाछी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर सहायक उप निरीक्षक तारा सिंह के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 171 से हत्त्ता चौक पहुंची। सहायक उप निरीक्षक तारा सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल क्षेत्र से मवेशी तस्कर द्वारा सीमा से एक एक कर मवेशी को भारतीय क्षेत्र में इकट्ठा कर तस्कर द्वारा पिकअप में लोड कर अररिया के रास्ते बाहर भेजा जा रहा है। नाका पार्टी के साथ हत्त्ता चौराहे पर देखा कि एक मवेशी लदा पिकअप धीरे धीरे अररिया की तरफ जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब्त उक्त पिकअप में बैठे हुए व्यक्ति से जानकारी ली गई तो उसने तस्करी के मवेशी की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि मवेशी से भरा पिकअप को कुर्साकांटा थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि सफेद रंग की पिकअप से नौ मवेशी बरामद हुआ। सिंह ने बताया कि बरामद मवेशी का मेडिकल जांच कर कुआड़ी अरगड़ा को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के साहसमल निवासी वजुल कमर पिता मो. समीम व बलवात निवासी मो नौशाद पिता मो शाहजिम के विरुद्ध कांड संख्या 292/19 के तहत जब्ती सूची छह लाख 35 हजार के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसबी बीओपी आमगाछी द्वारा तस्करी का मवेशी जब्त किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है । नाका पार्टी में एएसआई बस्नचन्द राय, हेड कांस्टेबल श्याम नारायण प्रसाद, जवान राकेश सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, प्रशांत कुमार सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी