एसपी ने लिया डकैती कांड का जायजा, अपराधियों के गिरफ्तारी का दिया निर्देश

संसू., पलासी (अररिया): एसपी अररिया धूरत शायली ने बुधवार को पलासी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गांव पह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 06:30 AM (IST)
एसपी ने लिया डकैती कांड का जायजा, अपराधियों के गिरफ्तारी का दिया निर्देश
एसपी ने लिया डकैती कांड का जायजा, अपराधियों के गिरफ्तारी का दिया निर्देश

संसू., पलासी (अररिया): एसपी अररिया धूरत शायली ने बुधवार को पलासी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गांव पहुंचकर डकैती कांड का जायजा लिया। उन्होंने गृह स्वामी मो. हजरत, उनकी पत्नी जन्नती से मामले की जानकारी ली। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को शीघ्र मामले का उछ्वेदन कर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल होने का हवाला देते हुए लगातार रतजगा किए जाने की बात एसपी से कही। वहीं एसपी ने लोगों से अफवाह से दूर रहने व किसी अवांछित बातों की सूचना पुलिस को दिये जाने की बात कही। तत्पश्चात एसपी ने पलासी थाना पहुंचकर विधि- व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान एसपी ने बताया कि गांव में अस्थायी रूप से पुलिस कैंप रहेगा। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाता है।

गौरतलब हो कि बीते 10 जून की मध्य रात्रि करीब एक दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने पलासी थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी गांव के मो. हजरत के यहां धावा बोलकर नकदी व जेबरात सहित करीब साठ हजार रुपये की संपत्ति लूट ली थी। इस मामले में गृह स्वामी के द्वारा पलासी थाना में एक दर्जन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

chat bot
आपका साथी