दमदार मोटरसाइकिल ला रही TVS! पावरफुल इंजन के साथ हो सकती है कनेक्टेड फीचर्स से लैस

TVS द्वारा ट्रेडमार्क करवाया गया मॉडल बेहद पावरफुल होगा और इसमें बेहतरीन सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं जो ग्राहकों के राइडिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाएंगे। नई मोटरसाइकिल 159.7cc इंजन से लैस हो सकती है

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 10:19 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:19 PM (IST)
दमदार मोटरसाइकिल ला रही TVS! पावरफुल इंजन के साथ हो सकती है कनेक्टेड फीचर्स से लैस
TVS Apache RTR 165 RP नाम हुआ भारत में ट्रेडमार्क

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुपहिया वाहन कंपनी TVS Motor भारत में जल्द ही दमदार मोटरसाइकिल लेकर आ रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने हाल ही में एक नया ट्रेडमार्क फ़ाइल किया है जो 'TVS Apache RTR 165 RP' और 'TVS RP Race Performance' नाम से है। इस ट्रेडमार्क की जानकारी सामने आने के बाद ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कम्पनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर सकती है जिससे ग्राहकों के पास अब पहले से ज्यादा परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल के ऑप्शन रहेंगे।

आपको बता दें कि ट्रेडमार्क करवाया गया मॉडल बेहद पावरफुल होगा और इसमें बेहतरीन सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं जो ग्राहकों के राइडिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाएंगे। जानकारी के अनुसार नई मोटरसाइकिल में 4-वाल्व 159.7cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन ऑफर किया जा सकता है। इस इंजन की पावर पहले से ज्यादा होने की उम्मीद है।  

2021 TVS Apache RTR 160 4V

2021 TVS Apache RTR 160 4V की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 159.7cc का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाता है। ये इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

अगर बात करें 2021 TVS Apache RTR 160 4V के डाइमेंशन की तो इसकी लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है।

ये एक दमदार मोटरसाइकिल है और ट्रेड मार्क करवाया गया मॉडल भी काफी पावरफुल होगा जिससे कंपनी अपने ऑप्शन्स बढ़ाएगी और अब ग्राहकों के पास पहले से ज्यादा मोटरसाइकिल के ऑप्शन होंगे जिनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल को चुना जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ और भी कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं जो राइडर के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे।

chat bot
आपका साथी