एक लीटर पेट्रोल में जबरदस्त माइलेज देगी आपकी मोटरसाइकिल, फ्यूल की बढ़ी कीमत का नहीं पड़ेगा असर

अगर आप भी हर रोज बाइक से 50 से 100 किलोमीटर का सफर तय करते हैं तो आपको 100 रुपये से 200 रुपये का पेट्रोल भरवाना ही पड़ेगा ऐसे में 30 दिन के हिसाब से जोड़ें तो ये खर्च 3 से 6 हजार रुपये आता है जो काफी ज्यादा है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:37 AM (IST)
एक लीटर पेट्रोल में जबरदस्त माइलेज देगी आपकी मोटरसाइकिल, फ्यूल की बढ़ी कीमत का नहीं पड़ेगा असर
ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज वाली भारतीय मोटरसाइकिल्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। तकरीबन 18 दिनों तक स्थिर रहने के बाद एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तकरीबन 90.40 रुपये पहुंच गई है। ऐसे में बाइक ओनर्स की जेब पर बोझ पड़ना तय है। अगर आप भी हर रोज बाइक से 50 से 100 किलोमीटर का सफर तय करते हैं तो आपको 100 रुपये से 200 रुपये का पेट्रोल भरवाना ही पड़ेगा ऐसे में 30 दिन के हिसाब से जोड़ें तो ये खर्च 3,000 से 6,000 रुपये के बीच आता है जो काफी ज्यादा है। अगर आप भी बढ़े फ्यूल की कीमतों से परेशान हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी ज्यादा माइलेज देती हैं।

Bajaj Platina 110 H-Gear: 115cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट में व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 110mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। Platina 110 H-Gear करीब 84 kmpl का माइलेज दे सकती है। इस बाइक की कीमत 64,301 रुपये है।

TVS Sport: इस मोटरसाइकिल में कंपनी 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन ऑफर करती है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बात करें कीमत की तो टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 56,100 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट 62,950 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में अवेलेबल है। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक 95kmpl का माइलेज देती है।

Bajaj Auto CT 110X: इंजन और पावर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 115.cc का 115 सीसी DTS-i इंजन दिया गया है। ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो नई मोटरसाइकिल में डुअल क्लॉक इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाए गए हैं। इनमें राइडर कई तरह की इन्फॉर्मेशन देख सकते हैं। जैसे करंट स्पीड, फ्यूल लेवल के साथ ट्रिप वगैरह। इस मोटरसाइकिल को भारत में 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

chat bot
आपका साथी