एक बार टैंक फुल कराएं और पूरे महीने दौड़ाएं, जबरदस्त माइलेज देती हैं ये मोटरसाइकिल्स

मोटरसाइकिल माइलेज ना दे तो खर्च बढ़ सकता है। इस खर्च को सिर्फ तभी कम किया जा सकता है जब आपकी मोटरसाइकिल अच्छा माइलेज दे। ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली बेहतरीन माइलेज वाली मोटरसाइकिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 01:48 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 01:48 PM (IST)
एक बार टैंक फुल कराएं और पूरे महीने दौड़ाएं, जबरदस्त माइलेज देती हैं ये मोटरसाइकिल्स
Best Mileage Motorcycles Available in Indian Market

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतें मोटरसाइकिल राइडर्स को काफी परेशान कर रही हैं। दरअसल जो लोग डेली अपडाउन के लिए मोटरसाइकिल्स का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा फ्यूल खर्च करना पड़ रहा है जिसमें काफी ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में अगर आपकी मोटरसाइकिल माइलेज ना दे तो खर्च और भी ज्यादा बढ़ सकता है। इस खर्च को सिर्फ तभी कम किया जा सकता है जब आपकी मोटरसाइकिल अच्छा माइलेज दे। ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली बेहतरीन माइलेज वाली मोटरसाइकिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती कीमत में उपलब्ध हैं।

Bajaj CT 100

102cc का बीएस 6 कंप्लाइंट इंजन दिया गया है जो कि 4 स्ट्रॉक वाला सिंगल सिलेंडर से लैस है और 7500 Rpm पर 7.7 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बताते चलें कि बजाज सीटी 100 के अलावा टीवीएस स्पोर्ट्स को भी कंसीडर कर सकते हैं। कंपनी इसके 95 किमी. के माइलेज का क्लेम करती है। 

Bajaj Platina 110

इंजन और पावर की बात करें तो प्लैटिना में ग्राहकों को 115 cc, का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है। ये इंजन इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन तकनीक से लैस है जो 7000 rpm पर 6.33 KW (8.6 PS) की मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। नई प्लैटिना में ABS को 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया हैं। एंटी-लॉक ब्रेकिंग या एबीएस के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर भी लगाया गया है जो टायर्स की निगरानी करता है और अचानक से तेज ब्रेक लगाए जाने पर इस प्रक्रिया को नियंत्रित रूप से अंजाम देता है। 

TVS Sport

इस मोटरसाइकिल में कंपनी 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन ऑफर करती है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बात करें माइलेज की तो टीवीएस स्पोर्ट 95kmpl का माइलेज देती है।  

Honda Livo

ये बाइक 70,059 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में अवेलेबल है। Honda Livo के इंजन की बात करें तो इसमें 109.51 cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक SI, BS-VI इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 6.47 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda Livo के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 751 mm, ऊंचाई 1116 mm, व्हीबलेस 1278 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm, कुल वजन 115 किलो और इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। Livo के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 240 mm और 130 mm के ड्रम ब्रेक वहीं रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में अच्छा खासा माइलेज देती है।

chat bot
आपका साथी