ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे किफायती बाइक्स, एक लीटर पेट्रोल में देती हैं जबरदस्त माइलेज

कम्यूटर बाइक्स अन्य सेगमेंट की बाइक्स की तुलना में काफी ज्यादा माइलेज देती हैं साथ ही इनकी मेंटेनेंस भी काफी कम होती है। इन बाइक्स की कीमत कम होने की वजह से ये आसानी से आपके बजट में फिट हो जाती हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:40 AM (IST)
ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे किफायती बाइक्स, एक लीटर पेट्रोल में देती हैं जबरदस्त माइलेज
ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कम्यूटर बाइक्स भारत के हर हिस्से में पसंद की जाती हैं। दरअसल ये बाइक्स अन्य सेगमेंट की बाइक्स की तुलना में काफी ज्यादा माइलेज देती हैं साथ ही इनकी मेंटेनेंस भी काफी कम होती है। इन बाइक्स की कीमत कम होने की वजह से ये आसानी से आपके बजट में फिट हो जाती हैं। अगर आप भी बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से परेशान हैं और हर महीने इसपर होने वाले खर्च को कम करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली सबसे किफायती बाइक्स लेकर आए हैं।

Bajaj CT 100

बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली एंट्री लेवल बाइक सीटी 100 के माइलेज की बात की जाए तो, कंपनी दावा करती है कि यह बाइक सिर्फ एक लीटर पेट्रोल में 95 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज प्रदान कर सकती है। गाड़ी किक स्टार्ट और सेल्फ दोनो मोड्स के साथ आती है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो CT100 के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक, 125 mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में एनएनएस 100 mm ट्रैवल व्हील सस्पेंशन दिया गया है। इसकी कीमत की बात की जाए तो सीटी 100 को आप सिर्फ 44, 890 हज़ार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Bajaj Platina 110 H-Gear

Bajaj Platina 110 H-Gear में 115cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट में व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 110mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। Platina 110 H-Gear करीब 84 kmpl का माइलेज दे सकती है। इस बाइक की कीमत 53,376 रुपये है।

TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट भारत में एक पॉपुलर कम्यूटर सेगमेंट बाइक है जिसमें 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन दिया जाता है। मिलता है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बात करें कीमत की तो टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,850 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट 61,525 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में अवेलेबल है। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक 95kmpl का माइलेज देती है।

chat bot
आपका साथी